गणतंत्र दिवस परेड 2025, जानिए 23 और 26 जनवरी के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी और वैकल्पिक मार्ग

Delhi Traffic: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 23 जनवरी को होने वाली फुल ड्रेस रिहर्सल और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.

By Aman Kumar Pandey | January 22, 2025 1:45 PM

Delhi Traffic: दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियाँ जोरों पर हैं. इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 23 जनवरी को होने वाली फुल ड्रेस रिहर्सल और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. नागरिकों से अनुरोध है कि इन दिनों घर से निकलने से पहले इस एडवाइजरी को ध्यान में रखें.

23 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल

फुल ड्रेस रिहर्सल 23 जनवरी 2025 को होगी. यह रिहर्सल उसी मार्ग पर होगी जिस पर गणतंत्र दिवस परेड निकलती है. परेड रिहर्सल सुबह 10:30 बजे विजय चौक से शुरू होकर लाल किले तक जाएगी.

परेड मार्ग

विजय चौक

कर्तव्यपथ (सी-हेक्सगन)

तिलक मार्ग

बहादुर शाह जफर मार्ग

नेताजी सुभाष मार्ग

लाल किला

इसे भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप के नागरिकता आदेश पर अमेरिका में मचा हाहाकार, जानिए पूरा मामला 

रास्ते बंद

22 जनवरी शाम 6 बजे से परेड समाप्त होने तक विजय चौक से इंडिया गेट तक कर्तव्यपथ पूरी तरह से बंद रहेगा.

22 जनवरी रात 11 बजे से रफी मार्ग, जनपथ और मान सिंह रोड पर परेड खत्म होने तक कोई क्रॉस ट्रैफिक नहीं होगा.

सी-हेक्सगन से इंडिया गेट तक का मार्ग 23 जनवरी सुबह 9:15 बजे से तिलक मार्ग पर परेड समाप्त होने तक बंद रहेगा.

23 जनवरी सुबह 10:30 बजे से तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और सुभाष मार्ग दोनों ओर से यातायात के लिए बंद रहेंगे.

इसे भी पढ़ें: चीन की आक्रामकता पर क्वाड देशों का कड़ा विरोध

वैकल्पिक मार्ग

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इन दिनों के लिए वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की है ताकि आवश्यक कामों के लिए निकले लोगों को परेशानी न हो.

उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर

रिंग रोड से आश्रम चौक, सराय काले खां, आई.पी. फ्लाईओवर, राजघाट, रिंग रोड

मदरसा से लोधी रोड ‘टी’ पॉइंट, अरबिंदो मार्ग

वंदेमातरम मार्ग, शंकर रोड, पार्क स्ट्रीट या मंदिर मार्ग

एम्स चौक, रिंग रोड, धौलाकुआं

इसे भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन को दी चेतावनी- बात नहीं माने तो…

पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर

रिंग रोड, भैरों रोड, मथुरा रोड, लोधी रोड, अरबिंदो मार्ग, एम्स चौक, धौलाकुआं

वंदे मातरम मार्ग, शंकर रोड, पार्क स्ट्रीट या मंदिर मार्ग

रिंग रोड, बुलेवार्ड रोड, बर्फ खाना चौक, रानी झाँसी फ्लाईओवर, फैज़ रोड

वंदेमातरम मार्ग, आर/ए शंकर रोड

रिंग रोड, आईएसबीटी, चंदगी राम अखाड़ा, आईपी कॉलेज, पंजाबी बाग

रेलवे स्टेशनों के लिए मार्ग

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन

दक्षिणी दिल्ली से धौलाकुआं, वंदेमातरम मार्ग, पंचकुइयां रोड

पहाड़गंज की ओर चेम्सफोर्ड रोड या अजमेरी गेट की भवभूति मार्ग

माल रोड, आजादपुर

आउटर सर्कल कनॉट प्लेस के लिए मिंटो रोड

पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन

दक्षिणी दिल्ली से रिंग रोड, आश्रम चौक, सराय काले खां, रिंग रोड, राजघाट, यमुना बाजार, एस.पी. मुखर्जी मार्ग

उत्तरी दिल्ली से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन या पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले लोगों के लिए कोई प्रतिबंध नहीं होगा.

इसे भी पढ़ें: IIT के 9 इंजीनियर बने साधु, जानें सभी के नाम 

बस सेवाएं

सिटी बस सेवाएं सिर्फ पार्क स्ट्रीट, राउन्ड अवाउट कमला मार्केट, आराम बाग रोड, दिल्ली सचिवालय, प्रगति मैदान, हनुमान मंदिर, मोरी गेट, आईएसबीटी कश्मीरी गेट, आईएसबीटी सराय काले खां और तीस हजारी कोर्ट तक ही सीमित रहेंगी.

अंतरराज्यीय बसें गाजियाबाद से शिवाजी स्टेडियम जाने वाली NH-24, रिंग रोड से भैरों रोड पर समाप्त होंगी.

एनएच-24 से आने वाली बसें रोड नंबर 56 पर दाहिनी ओर मुड़ेंगी और आईएसबीटी आनंद विहार पर समाप्त होंगी.

धौलाकुआं की ओर से आने वाली सभी अंतरराज्यीय बसें धौलाकुआं पर समाप्त होंगी.

इसे भी पढ़ें: क्या भारत के लिए खतरनाक साबित होंगे डोनाल्ड ट्रंप?

मेट्रो सेवाएं

23 जनवरी 2025 को फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान मेट्रो सेवाएं चालू रहेंगी और सभी स्टेशनों पर यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेंगी.

भारी वाहनों पर प्रतिबंध

22 जनवरी की रात 9 बजे से 23 जनवरी को गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल समाप्त होने तक भारी वाहनों (HTV/MGV/LGV) को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी, आवश्यक सेवाओं को छोड़कर.

इस दौरान दिल्ली में रहने वाले लोगों से अनुरोध है कि वे इन निर्देशों का पालन करें और अपनी यात्रा की योजना इन मार्गों को ध्यान में रखकर बनाएं.