Weather Forecast : मानसून के आगे बढ़ने का क्रम 26 जून और 30 जून के बीच धीरे-धीरे मजबूत होने की उम्मीद

Weather Forecast Today LIVE Updates, 20 June 2021, Rain Alert, Monsoon 2021 Update, Bihar Flood : दिल्ली में आंशिक तौर पर बादल छाए रहने और गरज के साथ बौछारें (delhi rain) पड़ने का अनुमान है. वहीं उत्तर प्रदेश में बारिश गतिविधियां बढ़ने के आसार हैं. साथ ही साथ मानसून भी आगे बढ़ सकता है. इधर, लगातार हो रही बारिश से बिहार की नदियां उफान पर नजर आ रहीं है. बाढ़ जैसी स्थिति कई जिलों में बन गई है. वहीं, झारखंड, बंगाल (up,bihar,Jharkhand weather,heavy rain) में अगले दो दिन और भारी बारिश (bhari barish) की संभावना है. जबकि, दिल्ली, पंजाब समेत (delhi monsoon) अन्य हिस्सों में मानसून को पहुंचने में और 3-4 दिन लग सकते है. मौसम से जुडी हर जानकारी के लिए बनें रहें prabhatkhabar.com साथ….

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2021 10:29 PM

मुख्य बातें

Weather Forecast Today LIVE Updates, 20 June 2021, Rain Alert, Monsoon 2021 Update, Bihar Flood : दिल्ली में आंशिक तौर पर बादल छाए रहने और गरज के साथ बौछारें (delhi rain) पड़ने का अनुमान है. वहीं उत्तर प्रदेश में बारिश गतिविधियां बढ़ने के आसार हैं. साथ ही साथ मानसून भी आगे बढ़ सकता है. इधर, लगातार हो रही बारिश से बिहार की नदियां उफान पर नजर आ रहीं है. बाढ़ जैसी स्थिति कई जिलों में बन गई है. वहीं, झारखंड, बंगाल (up,bihar,Jharkhand weather,heavy rain) में अगले दो दिन और भारी बारिश (bhari barish) की संभावना है. जबकि, दिल्ली, पंजाब समेत (delhi monsoon) अन्य हिस्सों में मानसून को पहुंचने में और 3-4 दिन लग सकते है. मौसम से जुडी हर जानकारी के लिए बनें रहें prabhatkhabar.com साथ….

लाइव अपडेट

मानसून के आगे बढ़ने का क्रम 26 जून और 30 जून के बीच धीरे-धीरे मजबूत होने की उम्मीद

मौसम विभाग ने कहा है कि मानसून के आगे बढ़ने का क्रम 26 जून और 30 जून के बीच धीरे-धीरे मजबूत होने की उम्मीद है. इस दौरान वह उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकतर हिस्सों में पहुंचेगा. मौसम विभाग ने रविवार को कहा कि कम दबाव के क्षेत्र के चलते अगले 24 घंटे के दौरान बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान, इन क्षेत्रों में मध्यम से तेज आंधी चलने के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है. विभाग ने कहा कि सोमवार को उत्तराखंड में भी कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.

अगले 24 घंटे में ओडिशा में गरज के साथ बारिश होने की संभावना 

मौसम विभाग ने रविवार को कहा है कि ओड़िशा में अगले 24 घंटों में गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है. मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान में कहा है कि उत्तर ओड़िशा के कुछ स्थानों और दक्षिण ओड़िशा में एक या दो स्थानों पर हल्के से मध्यम बारिश हो सकती है. प्रदेश के कुछ जिलों में गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है.

अगले 24 घंटों में पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में वज्रपात की संभावना, बाहर रहनेवाले लोगों और जानवरों को हो सकता है नुकसान

अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में मध्यम से गंभीर गरज के साथ लगातार बादल से जमीन पर बिजली गिरने की संभावना है. इससे बाहर रहनेवाले लोगों और जानवरों को नुकसान हो सकता है.

राजस्थान, पश्चिमी यूपी, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पंजाब में मानसून के आगे बढ़ने की संभावना धीमी

राजस्थान, पश्चिमी यूपी, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पंजाब के शेष हिस्सों में मानसून के आगे बढ़ने की संभावना धीमी है.

अगले 24 घंटे में उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना

एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में मध्य क्षोभमंडल स्तर और मानसून पूर्वी हवाओं में एक ट्रफ के कारण अगले 24 घंटों के दौरान उत्तराखंड में छिटपुट भारी बारिश के साथ व्यापक बारिश होने की संभावना है. हालांकि, उसके बाद बारिश की गतिविधि में कमी आयेगी.

अगले दो घंटों में हरियाणा और राजस्थान के कई इलाकों में होगी बारिश

अगले दो घंटों के दौरान हरियाणा के नारनौल, राजस्थान के विराटनगर, कोटपुतली, राजगढ़, अलवर, धौलपुर, बयाना के आसपास और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश होगी.

अगले 24 घंटों में पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना

दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश पर निम्न दबाव के क्षेत्र के प्रभाव में अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. उसके बाद बारिश में कमी आने की संभावना है.

अगले दो घंटों में यूपी और राजस्थान के कई जिलों में बारिश की संभावना 

अगले दो घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश के रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, राजस्थान के महानीपुर बालाजी, नदबई, बयाना, भरतपुर के आसपास और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश होगी.

दिल्ली में कम तीव्रता का भूकंप

दिल्ली में रविवार को दोपहर के समय हल्का भूकंप आया जिसकी तीव्रता 2.1 थी. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि भूकंप का केंद्र पंजाबी बाग इलाके में सात किलोमीटर की गहराई पर था.

दिल्ली में भूकंप के झटके

दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 2.1 मापी गई.

हल्की बारिश का अनुमान

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान लगभग 37 डिग्री सेल्सियस रहने और दिन के दौरान बादल छाये रहने तथा हल्की बारिश का अनुमान है.

अगले दो घंटे में हल्की बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली समेत एनसीआर के कई इलाकों में अगले दो घंटे में हल्की बारिश के आसार नजर आ रहे हैं.

बंगाल में अगले दो दिन बारिश का अनुमान

पश्चिम बंगाल में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून और एक चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव के कारण अगले दो दिनों में और अधिक बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो दक्षिण बंगाल में लगातार बारिश होने से अजॉय, दाराकेश्वर, ब्राह्मणी, शिलावती, सुवर्णरेखा और कंगसावती सहित कई नदियों का जल स्तर बढ़ गया है, जिससे आसपास के इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति की आशंका बढ़ गई है.

कुछ देर में यहां होगी बारिश 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार अगले 2 घंटे में दक्षिण, पूर्व, पूर्वोत्तर दिल्ली, गाज़ियाबाद, हिंडन, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दादरी, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, खुर्जा, नरोरा, कासगंज, अतरौली, नजीबाबाद, सिकंदर राव के अलग-अलग जगहों पर हल्की-मध्यम बारिश होगी.

बिहार का मौसम

बिहार में अभी दो दिन और मूसलाधार बारिश होगी. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राजधानी समेत प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में दो दिनों तक भारी बारिश होगी. इधर बिहार के चंपारण व अन्य हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति अगले दो-तीन दिन तक बनी रह सकती है.

झारखंड में बारिश

झारखंड में मानसून पूरी तरह सक्रिय नजर आ रहा है. अगले कुछ दिन की बात करें तो इस दौरान रोज हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने के आसार हैं. 20 जून तक हल्की से मध्यम दर्जे तक की बारिश हो सकती है. वहीं 21 जून को गरज के साथ बारिश की संभावना है.

यूपी में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के अधिकांश इलाकों में कहीं भारी तो कहीं बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी जारी करने का काम किया है. पूरे सूबे में 21 जून तक कहीं हल्की तो कहीं सामान्य बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.

दिल्ली सहित यहां होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार रविवार को पूरी दिल्‍ली, गाजियाबाद, खेकरा, छपरौला, ग्रेटर नोएडा, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, अतरौली, नजीबाबाद, सिकंदर राव, एटा, इटावा, आगरा, कासगंज, दादरी, रुड़की, बरसाना समेत यूपी, हरियाणा, उत्‍तराखंड और राजस्‍थान के कई शहरों में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं.

भारी वर्षा जारी रहेगी

स्काईमेट वेदर रिपोर्ट की मानें तो भारत के पश्चिमी तट पर भारी वर्षा जारी रहेगी. मानसून पिछले दो दिनों में काफी तेज गति से आगे बढ़ा था. इस दौरान उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्से, गुजरात व राजस्थान के कुछ भागों को कवर चुका है.

उत्तराखंड में भारी बारिश

उत्तराखंड के कई जिलों में रविवार को भी भारी बारिश होने के आसार हैं. मौसम केंद्र ने इन जिलों में कई स्थानों पर भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है. वहीं, कुछ अन्य इलाकों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तेज बौछारें पड़ने का भी अनुमान है.

यहां बारिश होने की संभावना

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश, राजस्‍थान, दिल्‍ली, हरियाणा सहित कुछ राज्‍यों के अधिकांश शहरों में रविवार को मौसम खराब रहने और बारिश होने की संभावना व्यक्त की है.

दक्षिण-पश्चिम मानसून के प्रभाव से गुजरात के कई इलाकों में बारिश

गुजरात में दक्षिण-पश्चिम मानसून की मजबूत होती स्थिति के साथ ही शनिवार को लगातार दूसरे दिन राज्य के कई इलाकों में बारिश हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अहमदाबाद केन्द्र के मुताबिक अगले दो दिनों के दौरान गुजरात क्षेत्र, सौराष्ट्र-कच्छ, दमन और दीव तथा दादरा और नगर हवेली में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं जबकि उत्तर और दक्षिण गुजरात तथा सौराष्ट्र-कच्छ में भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान है.

Weather Today, 20 June 2021: मानसून की गति पर लगेगी ब्रेक, अगले सप्ताह पहुंचेगा दिल्ली, UP, झारखंड, बंगाल में जारी रहेगी भारी बारिश, बिहार में बाढ़ से राहत नहीं

राजस्थान में और आगे बढ़ा मानसून, कई जगह बारिश

दक्षिण पश्चिमी मानसून बीते चौबीस घंटे में राजस्थान में और आगे बढ़ा है और इसके प्रभाव से अनेक इलाकों में बारिश हो रही है. मौसम केंद्र जयपुर के प्रवक्ता ने बताया कि दक्षिण पश्चिमी मॉनसून की उत्तरी सीमा शनिवार को राजस्थान के बाड़मेर, भीलवाड़ा व धौलपुर से गुजर रही है. मॉनसून के कारण बीते चौबीस घंटे में राज्य के कई हिस्सों में 84 मिमी. तक बारिश दर्ज की गई. उल्लेखनीय है कि दक्षिण पश्चिम मॉनसून शुक्रवार को राजस्थान की सीमा में पहुंच गया और इसके आने वाले दिनों में और आगे बढ़ने का अनुमान है.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version