कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी पर अब सीबीआई का शिकंजा, पीएनबी धोखाधड़ी मामले में घर-कार्यालय पर छापा

ratul puri, ratul puri news, ratul puri latest news, ratul puri and kamal nath, pnb scam, pnb share :सीबीआई ने 787 करोड़ रुपये की कथित बैंक धोखाधड़ी के मामले में कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी और अन्य लोगों के कार्यालय और आवासीय परिसरों समेत सात स्थानों पर शुक्रवार को तलाशी ली. पुरी पर आरोप है कि उन्होंने पीएनबी से लोन लेकर उसमें धांधली किया. रतुल इससे पहले मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं. .

By Prabhat Khabar Print Desk | June 26, 2020 2:40 PM

नयी दिल्ली : सीबीआई ने 787 करोड़ रुपये की कथित बैंक धोखाधड़ी के मामले में कांग्रेस नेता कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी और अन्य लोगों के कार्यालय और आवासीय परिसरों समेत सात स्थानों पर शुक्रवार को तलाशी ली. पुरी पर आरोप है कि उन्होंने पीएनबी से लोन लेकर उसमें धांधली किया. रतुल इससे पहले मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं. .

यह मामला उनकी कंपनी मोजर बेयर सोलर लिमिटेड से जुड़ा है. अधिकारियों ने बताया कि तलाशी सुबह शुरू की गई और अब भी चल रही है. उन्होंने बताया कि रतुल पुरी के पिता दीपक पुरी के कार्यालय और आवासीय परिसर पर भी तलाशी ली गई.

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने इस कंपनी को दिए कर्ज में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को हुए कथित 787 करोड़ रुपये के नुकसान के संबंध में बृहस्पतिवार को मामला दर्ज किया था. एजेंसी की तलाशी लेने वाली टीम ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के मद्देनजर एहतियाती कदम के तौर पर निजी सुरक्षा उपकरण (पीपीई) किट का इस्तेमाल किया है.

मनी लांड्रिंग मामले में है चुके हैं गिरफ्तार– बता दें कि रतुल पुरी को अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर के मनी लांड्रिंग मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया था. ईडी ने अपने चार्जशीट में कहा था कि पुरी ने अगस्ता वेस्टलैंड मामले में धन को हेराफेरी की. इस मामले में अभी रतुल पुरी जमानत पर हैं

रतुल पुरी कांग्रेस नेता और एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ के भांजे हैं. पुरी पर आरोप है कि उन्होंने अपनी कंपनी मोजर बेयर के जरिए मनी लांड्रिंग का काम किया. मोजो बेयर भारत में एक समय पर डीवीडी और सोलर प्लांट बनाती थी. इस कंपनी की शुरुआत 2002में हुई थी.

Also Read: भारत के अनुरोध पर रतुल पुरी और उनके पिता को स्विट्जरलैंड ने जारी किया नोटिस

अगस्ता वेस्टलैंड में नाम- एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार पुरी पर अगस्ता घोटाले का भी आरोप है. घोटाला सामने आने के बाद वीवीआईपी के लिए अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर खरीदने के लगभग 3,600 करोड़ रुपये के सौदे को भारत ने भ्रष्टाचार और रिश्वत के आरोपों के चलते रद्द कर दिया था. मामले की जांच ईडी और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा की जा रही है. जांच एजेंसियां इस मामले में पहले ही कई आरोपपत्र दाखिल कर चुकी हैं.

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version