Ratan Tata Death: पंचतत्व में विलीन हुए रतन टाटा, भारी संख्या में जुटी भीड़

Ratan Tata Death: देश के बड़े उद्योगपति और टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा नहीं रहे. मुंबई के अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. बुधवार को उन्हें उम्र संबंधी परेशानी के कारण उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

By Pritish Sahay | October 10, 2024 8:18 PM

लाइव अपडेट

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि रतन टाटा एक जन्मजात उद्योगपति और परोपकारी व्यक्ति थे. उन्होंने कभी भी उद्योग में किसी भी तरह की धोखाधड़ी करने या किसी अन्य माध्यम से पैसा कमाने की कोशिश नहीं की. वह हमेशा कहते हैं कि देश सबसे पहले आता है. जब मैं उद्योग मंत्री था तो मैं उनसे कई बार मिला. जब जापान के प्रधानमंत्री यहां थे तो मुझे उनसे मिलने का अवसर मिला. मैं उन्हें हृदय से श्रद्धांजलि देता हूं.

पंचतत्व में विलीन हुए रतन टाटा

रतन टाटा का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया. उनकी अंतिम यात्रा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पीयूष गोयल, महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस शामिल हुए. रतन टाटा को वर्ली के शवदाह गृह में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस और अन्य नेताओं ने मुंबई के वर्ली श्मशान घाट पर दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस और अन्य नेताओं ने मुंबई के वर्ली श्मशान घाट पर दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी.

रतन टाटा सादगी और विनम्रता के प्रतीक थे- पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द

भारत के पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द कहते हैं. वह सादगी और विनम्रता के प्रतीक थे. इतने प्रसिद्ध उद्योगपति होने के बावजूद जब भी मैं उन्हें राष्ट्रपति भवन में भोज के दौरान आमंत्रित करता था. तो मैंने उनकी विनम्रता देखी कि वह कभी भी देश के बड़े उद्योगपतियों में से एक नहीं लगे. हमारे देश में, वह एक देशभक्त, सरल व्यक्ति लगते थे और हमेशा प्रोटोकॉल का पालन करते थे. मैंने देखा कि उनकी सोच बहुत अच्छी थी. ज्यादातर उद्योगपति पैसे के लिए उद्योग लगाते थे, लेकिन वह सभी से कहते थे कि यदि आप लोग उद्योग लगाना चाहते हैं , तो राष्ट्रहित हमेशा होना चाहिए. जब ​​हम टाटा समूह के किसी भी उद्योग को देखेंगे तो हमें उनमें राष्ट्रहित सबसे अधिक दिखाई देगा.

ब्रिटेन के मंत्री ने उद्योग जगत के ‘रत्न’ रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी

ब्रिटेन के व्यापार एवं वाणिज्य मंत्री जोनाथन रेनॉल्ड्स ने दिवंगत रतन टाटा को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें उद्योग जगत का ‘‘रत्न’’ बताया और कहा कि टाटा ने ब्रिटिश उद्योग को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. बुधवार रात टाटा समूह के प्रमुख रतन टाटा के निधन की खबर सामने आने के तुरंत बाद मंत्री ने सोशल मीडिया पर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी. टाटा को मुंबई स्थित अपनी कंपनी को ब्रिटेन में सबसे बड़े नियोक्ताओं में से एक के रूप में प्रतिष्ठा दिलाने का श्रेय दिया जाता है.

मुंबई के एनसीपीए (NCPA) मैदान में अंतिम दर्शन के बाद रतन टाटा के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए शमशान घाट ले जाया जा रहा है. मुंबई के वर्ली स्थित शमशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा है. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह समेत कई और लोग शामिल हुए हैं.

मुंबई के एनसीपीए (NCPA) मैदान में अंतिम दर्शन के बाद रतन टाटा के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए शमशान घाट ले जाया जा रहा है. मुंबई के वर्ली स्थित शमशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा है. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह समेत कई और लोग शामिल हुए हैं.

गृहमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुंबई में रतन टाटा को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की.

रवि शास्त्री ने रतन टाटा को अंतिम श्रद्धांजलि दी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने मुंबई में रतन टाटा को अंतिम श्रद्धांजलि दी

महाराष्ट्र सरकार की कैबिनेट रतन टाटा के अंतिम दर्शन के लिए पहुंची.

बाजे-गाजे के साथ NCPA लॉन में पहुंचा रतन टाटा का पार्थिव शरीर

मुंबई के NCPA लॉन में रतन टाटा के पार्थिव शरीर को रखा गया है. उनके शरीर को यहां बाजे गाजे के साथ लाया गया.

NCPA लॉन में रतन टाटा के अंतिम दर्शन को जुट रही हैं बड़ी हस्तियां

रतन टाटा के अंतिम दर्शन के लिए शरद पवार, सुप्रिया सुले, अजित पवार, कुमार मंगलम बिड़ला जैसी कई हस्तियां पहुंच रही हैं.

NCPA लॉन में रखा गया है रतन टाटा का पा‌र्थिव शरीर

रतन टाटा अंतिम यात्रा की तैयारी शुरू हो गई है. अभी उनके शरीर को तिरंगे में लपेटकर मुंबई के एनसीपीए लॉन में रखा गया है. यहां देश के कई अन्य हिस्से से लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए आ रहे हैं. दोपहर 3:30 बजे उनकी अंतिम यात्रा शुरू होगी. वर्ली मुंबई में उनका अंतिम संस्कार होगा.

एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है जिसमें रतन टाटा और उनके दास्ते शांतनु नायडू के साथ जन्मदिन मना रहे हैं.

<div id="liveblog-codeblock-identifier-HTMLThere-was-a-time-when-the-whole-country-was-discussing-about-Ratan-Tata-ji-becoming-the-Home-Minister,-a-very-composed-person,-we-can-also-say-that-he-is-a-powerful-person,-salute-to-Ratan-Tata-ji🙏🏻🙏🏻🌹tatagroup-pic.twitter.com/JfLryMcQxr

—-Arvind-Chauhan-(@ArvindC90104854)-October-10,-2024-">

विरेंद्र सहवाग ने दी श्रद्धांजलि

पूर्व क्रिकेटर विरेंद्र सहवाग ने रतन टाटा श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने कहा है कि रतन टाटा की जिंदगी प्रेरणादायी रही है.

एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है जिसमें रतन टाटा और उनके दास्ते शांतनु नायडू के साथ जन्मदिन मना रहे हैं.

<div id="liveblog-codeblock-identifier-HTMLThere-was-a-time-when-the-whole-country-was-discussing-about-Ratan-Tata-ji-becoming-the-Home-Minister,-a-very-composed-person,-we-can-also-say-that-he-is-a-powerful-person,-salute-to-Ratan-Tata-ji🙏🏻🙏🏻🌹tatagroup-pic.twitter.com/JfLryMcQxr

—-Arvind-Chauhan-(@ArvindC90104854)-October-10,-2024-">

देश ही नहीं विदेशों से भी लोग रतन टाटा को याद कर रहे हैं.

रतन टाटा के निधन के बाद सोशल मीडिया पर उनके बड़े कारोबार को लेकर खूब चर्चाएं हैं. इनमें यह खास तस्वीर कई लोग शेयर कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रतन टाटा के परिवार से बात की है. गृह मंत्री अमित शाह रतन टाटा के अंतिम यात्रा में शामिल हो सकते हैं. मुंबई के वर्ली श्मशान पर आज उनका अंतिम संस्‍कार होगा.

सीएम हेमंत सोरेन ने राजकीय शोक की घोषणा की

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने देश के सुप्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. श्री सोरेन ने रतन टाटा के असामयिक निधन पर एक दिन का राजकीय शोक की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने दु:ख एवं संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि रतन टाटा देश के अनमोल रत्न थे. उन्होंने उद्योग जगत के साथ-साथ समाजसेवा एवं परोपकार के क्षेत्र में देश और दुनिया में अपनी अमिट छाप छोड़ी है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है.

अंबानी, अदाणी ने रतन टाटा के निधन पर शोक व्यक्त किया

भारत के शीर्ष उद्योगपतियों ने बुधवार को दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर शोक व्यक्त किया. रिलायंस के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने रतन टाटा को भारत के सबसे प्रतिष्ठित और परोपकारी बेटों में से एक बताया. अंबानी के अलावा अरबपति गौतम अदाणी और ऑटो क्षेत्र के दिग्गज आनंद महिंद्रा ने भी टाटा के निधन पर शोक व्यक्त किया.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें एक दूरदर्शी कारोबारी नेता और असाधारण इंसान बताया.

रतन टाटा ने सोमवार को कहा था कि उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है और वह उम्र संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं की जांच करा रहे हैं. उन्होंने कहा था कि मैं उम्र संबंधी बीमारियों के कारण अभी चिकित्सकीय जांच करा रहा हूं. चिंता की कोई बात नहीं है. मैं ठीक हूं.

अरबपति हर्ष गोयनका ने भी टाटा के निधन पर दुख जताया और ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में उन्हें ‘टाइटन’ (अत्यंत महत्वपूर्ण व्यक्ति) करार दिया.

नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने भी रतन टाटा के निधन पर गहरा शोक जताया.

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने रतन टाटा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया और उन्हें ‘देश का महान सपूत’ बताया. गडकरी ने एक्स पर लिखा कि रतन टाटा के साथ मेरे तीन दशकों से घनिष्ठ पारिवारिक संबंध थे.

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि ‘श्री रतन टाटा जी का सबसे अनूठा पहलू बड़े सपने देखना और दूसरों को कुछ देने के प्रति उनका जुनून था. वह शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, स्वच्छता, पशु कल्याण जैसे मुद्दों को आगे बढ़ाने में सबसे आगे रहे थे.’

टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने एक बयान में कहा, ‘‘हम रतन नवल टाटा को गहरे दुख के साथ विदाई दे रहे हैं. वह वास्तव में एक असाधारण नेतृत्वकर्ता थे, जिनके अतुलनीय योगदान ने न केवल टाटा समूह को बल्कि हमारे राष्ट्र के ताने-बाने को भी आकार दिया है.

टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने एक बयान में रतन टाटा को अपना ‘मित्र और मार्गदर्शक’ बताया.

टाटा के परिवार ने एक बयान में कहा, हम - उनके भाई, बहन और परिवार, उन सभी लोगों से मिले प्यार और सम्मान से सांत्वना और सुकून पाते हैं, जो उनका सम्मान करते थे. हालांकि, अब रतन टाटा व्यक्तिगत रूप से हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी विनम्रता, उदारता और उद्देश्य की विरासत भावी पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बताया कि उद्योगपति रतन टाटा का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.

हेमंत सोरेन ने शोक जताया, एक दिन का राजकीय शोक

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने देश के सुप्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. श्री सोरेन ने रतन टाटा के असामयिक निधन पर एक दिन का राजकीय शोक की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने दु:ख एवं संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि रतन टाटा देश के अनमोल रत्न थे. उन्होंने उद्योग जगत के साथ-साथ समाजसेवा एवं परोपकार के क्षेत्र में देश और दुनिया में अपनी अमिट छाप छोड़ी है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है. वे एक सच्चे राष्ट्रवादी थे. उनका जीवन उपलब्धियों से भरा रहा है. रतन टाटा एक-एक देशवासियों के दिलों में राज करते थे. इनका निधन राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर इस पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें.

मुंबई में ली अंतिम सांस

दिग्गज उद्योगपति और देश के सबसे बड़े समूह टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन नवल टाटा नहीं रहे. अपने सामाजिक कामों और चैरिटी के लिए मशहूर सबसे नायाब ‘रतन’ ने उम्र से जुड़ी बीमारी के बाद 86 वर्ष की उम्र में बुधवार को मुंबई में अंतिम सांस ली.

Ratan Tata Death: नहीं रहे रतन टाटा

बेमिसाल व्यक्तित्व के धनी और विजनरी लीडर रतन टाटा का बुधवार को निधन हो गया.86 साल की उम्र में मुंबई के एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर है.