India Got Latent Controversy: यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया को SC से बड़ी राहत, पासपोर्ट लौटाने का दिया आदेश

India Got Latent Controversy: यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया को सोमवार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने महाराष्ट्र साइबर क्राइम ब्यूरो से इलाहाबादिया के पासपोर्ट को लौटाने का आदेश दिया है. कोर्ट के आदेश के बाद इलाहाबादिया विदेश यात्रा पर जा सकते हैं. इधर महाराष्ट्र और असम ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि इलाहाबादिया के संबंध में दर्ज एफआईआर की जांच पूरी हो चुकी है.

By ArbindKumar Mishra | April 28, 2025 3:49 PM

India Got Latent Controversy: सुप्रीम कोर्ट ने पॉडकास्टर और यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया को उनका पासपोर्ट वापस लौटाए जाने की अनुमति दे दी है. जिससे उनके विदेश यात्रा पर भी रोक हट गया है. असम और महाराष्ट्र सरकारों ने कहा कि इलाहाबादिया के खिलाफ जांच पूरी हो चुकी है जिसके बाद न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति एन कोटिश्वर सिंह की पीठ ने शर्त में ढील दी.

India Got Latent Controversy: पासपोर्ट के लिए महाराष्ट्र साइबर पुलिस ब्यूरो से करना होगा संपर्क

सुप्रीम कोर्ट कह पीठ ने इलाहाबादिया से कहा कि वह अपना पासपोर्ट वापस पाने के लिए महाराष्ट्र साइबर पुलिस ब्यूरो से संपर्क करें. कोर्ट ने ‘बीयरबाइसेप्स’ के नाम से मशहूर इलाहाबादिया की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अभिनव चंद्रचूड़ से कहा कि वह उनके मुवक्किल के खिलाफ दर्ज प्राथमिकियों को एक साथ जोड़ने और उन्हें एक स्थान पर लाने के उनके अनुरोध पर अगली सुनवाई के दौरान विचार करेगी.

इलाहाबादिया को कोर्ट ने गिरफ्तारी से पहले ही दे दिया है संरक्षण

सुप्रीम कोर्ट ने यूट्यूब पर प्रसारित कार्यक्रम के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणियां करने संबंधी मामले में इलाहाबादिया को गिरफ्तारी से 18 फरवरी को संरक्षण दिया था और उन्हें ठाणे के नोडल साइबर पुलिस थाने के जांच अधिकारी के पास अपना पासपोर्ट जमा कराने का निर्देश दिया था. इससे पहले कोर्ट ने 3 मार्च को ‘द रणवीर शो’ को प्रसारित करने की अनुमति दे दी थी. हालांकि उस समय कोर्ट ने कहा था कि वो अपने शो में नैतिकता और शालीनता को बनाए रखेंगे, इसी शर्त पर उन्हें अनुमति दी जाती है.

क्या है मामला?

कॉमेडियन समय रैना के यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में माता-पिता और यौन संबंधों पर की गई टिप्पणी के लिए इलाहाबादिया पर कई प्राथमिकी दर्ज की गई हैं. इलाहाबादिया और रैना के अलावा असम में दर्ज मामले में नामजद अन्य लोगों में कॉमेडियन आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्वा मखीजा शामिल हैं.