Rajya Sabha Chunav: राज्यसभा चुनाव के पहले विधायक पहुंचे रिजॉर्ट, भाजपा और कांग्रेस का अपना-अपना तर्क

Rajya Sabha Chunav 2022: हरियाणा के मंत्री जेपी दलाल ने इस संबंध में बताया कि नये विधायक भी हमारी सरकार में हैं. इस विधायकों को हम वोट करने का तरीका बताने के लिए लेकर जा रहे हैं. हर वो छोटी-बड़ी चीजें जो राज्यसभा चुनाव में महतवपूर्ण है उसपर रिजॉर्ट में बैठकर बातचीत की जाएगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2022 8:59 AM

Rajya Sabha Chunav 2022: राज्यसभा चुनाव के पहले राजनीति रिजॉर्ट में शिफ्ट हो गयी है. आइए आपको बताते हैं आखिर कैसे ? दरअसल राज्यसभा चुनाव को लेकर राजस्थान में सरगर्मियां तेज हो गयी हैं. यहां चार सीटों पर 10 जून को होने वाले मतदान से पहले कांग्रेस की तर्ज पर भाजपा ने भी अपने विधायकों को एक रिजॉर्ट में शिफ्ट कर दिया है. इसी तरह की गतिविधि हरियाणा में भी नजर आ रही है. न्‍यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार सत्‍ता पर काबिज BJP-JJP गंठबंधन के विधायकों को चंडीगढ़ के एक रिजॉर्ट में शिफ्ट किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इस रिजॉर्ट में आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी.

बहुत से विधायक पहली बार करेंगे वोट

हरियाणा के मंत्री जेपी दलाल ने इस संबंध में बताया कि नये विधायक भी हमारी सरकार में हैं. इस विधायकों को हम वोट करने का तरीका बताने के लिए लेकर जा रहे हैं. हर वो छोटी-बड़ी चीजें जो राज्यसभा चुनाव में महतवपूर्ण है उसपर रिजॉर्ट में बैठकर बातचीत की जाएगी. बहुत से विधायक हमारे साथ ऐसे हैं जो पहली बार वोट करने जा रहे हैं. इसलिए उन्हें वोटिंग का तरीका बताना बहुत जरूरी है. कांग्रेस के विधायकों के चंडीगढ़ शिफ्ट करने को लेकर मंत्री ने कहा कि कौन घबराना रहा है, ये आप देख सकते हैं.


हरियाणा में भाजपा के पास 40 विधायक

हरियाणा के मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि भाजपा के पास 40 विधायक हैं जबकि हमारी सहयोगी पार्टी के पास 10 एमएलए हैं. मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि कांग्रेस के पास 31 विधायक होने के बाद भी वह चिंतित क्‍यों है ? इससे पहता चल रहा है कि कांग्रेस पार्टी बंट चुकी है. हमें घबराने की जरूरत नहीं है. हम केवल विधायकों को वोट करने का तरीका समझाने रिजॉर्ट में आये हैं. हमारे विधायक फ्री होकर घूम रहे हैं. बताया जा रहा है कि BJP-JJP के विधायक रिजॉर्ट में गुरुवार तक ठहरेंगे.

राज्यसभा की एक सीट जीतने के लिए है कांग्रेस के पास पर्याप्त संख्या

वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि उनकी पार्टी के पास हरियाणा से राज्यसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी अजय माकन की जीत सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त संख्या (बल) है. मीडिया कारोबारी कार्तिकेय शर्मा द्वारा निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भरने के बाद राज्यसभा चुनाव में मुकाबला रोचक हो जाने के बीच हुड्डा ने कहा, हमारे पास पर्याप्त संख्या है और हमारा प्रत्याशी आसानी से जीतेगा. आपको बता दें कि कार्तिकेय शर्मा को सत्तारूढ़ भाजपा-जेजेपी गठबंधन एवं अधिकतर निर्दलीय विधायकों का समर्थन प्राप्त है. राज्य से राज्यसभा की दो सीटों के लिए दस जून को चुनाव है.

कांग्रेस विधायक भी रिजॉर्ट में

सत्तारूढ़ भाजपा-जेजेपी गठबंधन अपने 40 विधायकों के बलबूते एक सीट जीतने वाला है. विधानसभा में कांग्रेस के 31 विधायक है जो दूसरी सीट जीतने के लिए पर्याप्त वोट हैं. लेकिन कांग्रेस ने अन्य दल द्वारा लालच देकर उनके विधायकों के पाला-बदलवाने के भय से उन्हें रायपुर के एक रिजॉर्ट में पहुंचा दिया है. भाजपा ने भी अपने विधायकों को चंडीगढ़ के एक रिसोर्ट में ठहरा रखा है. विधानसभा में विपक्ष के नेता हुड्डा ने कहा, कांग्रेस उम्मीदवार को चुनाव में 31 वोट मिलेंगे.

राजस्थान का क्‍या है हाल

राज्यसभा चुनाव को लेकर राजस्थान में सरगर्मियां तेज हो गयी हैं. चार सीटों पर 10 जून को होने वाले मतदान से पहले कांग्रेस की तर्ज पर भाजपा ने भी अपने विधायकों को एक रिजॉर्ट में शिफ्ट कर दिया है. एक पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि सभी भाजपा विधायक जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित जामडोल के रिजॉर्ट में ठहरे हैं. चुनाव होने तक सभी विधायक वहीं रहेंगे. मालूम हो कि कांग्रेस के विधायक पहले से ही उदयपुर के एक होटल में ‘कैंप’ कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version