Watch Video : राजा भैया के अस्तबल में आया हाइब्रिड घोड़ा, नाम रखा गया ट्रोजन

Watch Video : उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में राजा भैया के निजी अस्तबल में एक घोड़ा शामिल हुआ है. इसका नाम ट्रोजन (TROJAN) रखा गया है. आप भी देखें यह वीडियो.

By Amitabh Kumar | November 23, 2025 1:46 PM

Watch Video : उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में राजा भैया के निजी अस्तबल में हाइब्रिड घोड़े ‘ट्रोजन’ पहुंचा. यहां उसका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया. इसका वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को Jansatta Dal Loktantrik @JSDL_Official नाम के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया–जनसत्ता दल सुप्रीमो माननीय श्री राजा भइया जी ने अपने अस्तबल में एक और नया घोड़ा शामिल किया, इस शानदार और शक्ति से भरपूर घोड़े का नाम ट्रोजन (TROJAN) रखा गया है. देखें वीडियो.

वीडियो में नजर आ रहा है कि एक फूलों से सजी हुई गाड़ी आती है. इसका गेट खोला जाता है. गाड़ी के अंदर से एक घोड़ा निकलता है. घोड़े को दो लोग मिलकर उतारते हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद राजा भैया की इंट्री वीडियो में होती है. वे घोड़े के सिर को छूते हैं. इसके बाद दो लोग घोड़े को दौड़ाते हैं. राजा भैया पारंपरिक तरीके से घोड़े की पूजा करते वीडियो में नजर आ रहे हैं. घोड़े की लगाम उनके हाथ में है. वे घोड़े को टीका लगाते हैं. इसके बाद वे घोड़े को पानी पिलाते हैं और कुछ खिलाते हैं.

यह भी पढ़ें : Viral Video : पैसा कमाकर भी चैन नहीं, शांति की खोज में अमेरिका से भारत पहुंचे पति–पत्नी