Lok Bhawan: देश के आठ राज्यों के राजभवन के बदले नाम, अब कहलाएंगे लोक भवन

Lok Bhawan: केंद्र सरकार के निर्देश पर आठ राज्यों के राजभवनों का नाम बदलकर लोक भवन कर दिया गया है. इसके साथ ही केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के उपराज्यपाल के निवास-कार्यालय को अब लोक निवास कहा जाएगा. केंद्र सरकार का कहना है कि ऐसा करने का मकसद है औपनिवेशिक मानसिकता को दूर करना. तमिलनाडु, केरल, असम, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, ओडिशा, गुजरात और त्रिपुरा के राज भवनों के नाम बदले गए हैं.

By Pritish Sahay | December 2, 2025 9:55 PM

Lok Bhawan: देश के आठ राज्यों के राजभवन अब लोक भवन के नाम से जाने जाएंगे. मोदी सरकार ने औपनिवेशिक काल की पहचान मिटाने के लिए राजभवन का नाम बदलकर लोक भवन किया है. केंद्र सरकार के निर्देश के बाद तमिलनाडु, केरल, असम, उत्तराखंड, ओडिशा, गुजरात, पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा के राजभवन के नाम बदलकर लोक भवन कर दिया है. इसी कड़ी में लद्दाख के उपराज्यपाल के निवास-कार्यालय को अब लोक निवास कहा जाएगा. यह बदलाव गृह मंत्रालय द्वारा जारी एक निर्देश के बाद हुआ है. पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, तमिलनाडु, केरल, असम, ओडिशा, गुजरात और त्रिपुरा के राजभवन के नाम बदले गए हैं.

छत्तीसगढ़ में राजभवन का नाम बदलकर हुआ लोक भवन

छत्तीसगढ़ में राज्यपाल के शासकीय निवास का नाम राजभवन से बदलकर लोकभवन करने का फैसला किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ राजभवन अब लोकभवन के नाम से जाना जाएगा. भारत सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से जारी पत्र के अनुसार राज्यपाल के सचिव डॉक्टर सीआर प्रसन्ना ने राजभवन का नाम परिवर्तित कर लोकभवन करने का आदेश जारी कर दिया है. राज्यपाल के सचिव ने बताया कि राज्यपालों के सम्मेलन-2024 में राजभवनों का नाम बदलकर लोक भवन करने का सुझाव दिया गया था. इसी के अनुरूप गृह मंत्रालय की ओर से जारी पत्र के परिपालन में अब से सभी शासकीय प्रयोजनों के लिए राजभवन का नाम लोकभवन के नाम से पढ़ा और लिखा जाएगा.

तेलंगाना राजभवन का भी बदला नाम

तेलंगाना के राज्यपाल के आधिकारिक आवास राजभवन का नाम भी मंगलवार को बदलकर लोक भवन कर दिया गया है. राज्यपाल कार्यालय की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि अब से राजभवन, तेलंगाना को लोक भवन, तेलंगाना के नाम से जाना जाएगा. विज्ञप्ति में कहा गया कि यह कदम हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों की शक्ति और जीवंतता को दोहराने के लिए उठाया गया है, क्योंकि हम आत्मविश्वास के साथ विकसित भारत की ओर अग्रसर हैं.

राजस्थान का राजभवन अब हो गया लोकभवन

राजस्थान के राजभवन को भी अब लोकभवन के नाम से जाना जाएगा. इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी गई है. लोक भवन के बयान के अनुसार राज्यपाल हरिभाऊ बागडे की ओर से जारी आदेशों के अंतर्गत राजभवन को अब लोकभवन के नाम से जाना जाएगा. राज्यपाल बागडे की पहल पर इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है. एक दिसम्बर 2025 से यह अधिसूचना प्रभावी रहेगी. राज्यपाल ने बयान में कहा कि औपनिवेशिक मानसिकता से लोकतांत्रिक भारतीय संस्कृति की ओर आगे बढ़ने की दिशा में लोकभवन नामकरण बहुत बड़ी पहल है.

राजपथ को भी किया गया था कर्तव्य पथ

नाम बदलने को लेकर सरकार का तर्क है कि हर नाम, हर इमारत और हर प्रतीक अब एक सरल विचार की ओर इशारा करते हैं कि सरकार सेवा के लिए है. सरकार ने हाल ही में राजपथ को बदलकर कर्तव्य पथ किया था. प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास का नाम 2016 में बदलकर लोक कल्याण मार्ग कर दिया गया था. अधिकारियों के मुताबिक यह नाम कल्याण का बोध कराता है, न कि विशिष्टता का. केन्द्रीय सचिवालय का नाम कर्तव्य भवन है, जो एक विशाल प्रशासनिक केंद्र है, जिसका निर्माण इस विचार के इर्द-गिर्द किया गया है कि सार्वजनिक सेवा एक प्रतिबद्धता है. अधिकारियों ने कहा ये बदलाव एक गहरे वैचारिक परिवर्तन का प्रतीक हैं. भारतीय लोकतंत्र सत्ता की बजाय जिम्मेदारी और पद की बजाय सेवा को चुन रहा है. (भाषा इनपुट)