‘BJP के किसी नेता की तस्वीर होती तो पोस्ट करने वाला जेल में होता’, राहुल गांधी के ‘रावण’ वाले पोस्टर पर बवाल

जयराम रमेश ने कहा कि बीजेपी के आधिकारिक हैंडल पर राहुल गांधी को रावण के रूप में दिखाने वाले घटिया ग्राफ़िक के पीछे वास्तविक मंशा क्या है? जानें राहुल गांधी के पोस्टर पर क्यों छिड़ा है विवाद

By Amitabh Kumar | October 6, 2023 1:05 PM

बीजेपी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को दशानन के रूप में दर्शाते हुए एक तस्वीर साझा की और उन्हें ‘नए युग का रावण’ करार दिया जिसके बाद राजनीति गरम हो गई है. विपक्षी दल के नेता मामले को लेकर लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं. PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि यह उनकी बौखलाहट दिखाता है, बीजेपी INDIA गठबंधन की वजह से बौखलाहट में हैं…यदि इस पोस्टर में बीजेपी के किसी नेता की फोटो होती तो उसे(सोशल मीडिया पर शेयर करने वाले को) जेल में डाल दिया जाता. ये लोग सनातन धर्म की कसमें खाते हैं, क्या ये जानते हैं सनातन धर्म क्या है? वहीं छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री टी. एस. सिंह देव ने कहा है कि ऐसा लगता है कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं रह गया है. मैने राहुल गांधी से अधिक शुद्ध और खुले विचारों का व्यक्ति नहीं देखा है. उनकी(राहुल गांधी) जिज्ञासा और धार्मिक जानकारी जितनी है उतनी शायद किसी की नहीं है.

क्या है मामला

आपको बता दें कि बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि नए युग का रावण यहां है. वह बुरा है, धर्म विरोधी, राम विरोधी है, उसका लक्ष्य भारत को नष्ट करना है. राहुल गांधी की तस्वीर को ग्राफिक्स के माध्यम से फिल्म के पोस्टर की तरह तैयार कर इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था. इस तस्वीर के शीर्ष पर लिखा गया है ‘भारत खतरे में है’. साथ ही राहुल गांधी की तस्वीर पर ‘रावण’ तथा तस्वीर के नीचे के हिस्से में ‘ए कांग्रेस पार्टी प्रोडक्शन (कांग्रेस पार्टी द्वारा निर्मित) और ‘जॉर्ज सोरोस द्वारा निर्देशित’ लिखा गया है. जॉर्ज सोरोस एक अमेरिकी अरबपति हैं और बीजेपी उनपर भारत के खिलाफ एजेंडा चलाने का आरोप लगाती रही है.

राहुल गांधी की हत्या करना चाहती है बीजेपी

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने भी मामले पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी हैंडल पर राहुल गांधी जी की तुलना रावण से करने वाले शर्मनाक ग्राफिक की निंदा करने के लिए कोई शब्द पर्याप्त नहीं हैं. वेणुगोपाल ने आरोप लगाया कि उनके नापाक इरादे साफ हैं, वे उनकी हत्या करना चाहते हैं. वेणुगोपाल ने दावा किया कि उन्होंने (बीजेपी) तुच्छ राजनीतिक लाभ उठाने के लिए उनकी एसपीजी सुरक्षा वापस ले ली. उन्हें उनके सुरक्षित आवास से बेदखल करने के बाद, उन्होंने दूसरा घर आवंटित नहीं किया है जिसके लिए उन्होंने अनुरोध किया है. यह सब भाजपा की अपने सबसे कट्टर आलोचक को खत्म करने की सुनियोजित साजिश की ओर इशारा करता है.

प्रियंका गांधी वाड्रा ने मामले पर क्या कहा

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म “एक्स ” पर लिखा कि सर्वश्री नरेन्द्र मोदी जी एवं जेपी नड्डा जी! आप राजनीति और बहस-मुबाहसे को गिरावट की कौन-सी मंज़िल तक ले जाना चाहते हैं? आपकी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जो हिंसक और उकसाऊ ट्वीट किये जा रहे हैं, क्या उसमें आपकी सहमति है ? उन्होंने यह सवाल भी किया, ज़्यादा समय नहीं बीता, आपने शुचिता की क़सम खायी थी. क्या वादों की तरह क़समें भी भूल गये ?

Also Read: राहुल गांधी की हत्या करवाना चाहती है बीजेपी! कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष की ‘रावण’ वाली तस्वीर पर राजनीति गरम

इस बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के लिए बीजेपी द्वारा “नए युग के रावण” ट्वीट के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया.

Next Article

Exit mobile version