बैंकिंग फ्राॅड से बचना है तो ना करें ये काम, आरबीआई, एसबीआई के बाद अब पंजाब नेशनल बैंक ने जारी किया अलर्ट

बैंकिग फ्राॅड से बचने के लिए आरबीआई लगातार अपने ग्राहकों को सावधान करता रहता है. कुछ दिन पहले भारतीय स्टेट बैंक ने भी ग्राहकों को धोखाधड़ी करने वालों से सावधान रहने के लिए ट्वीट कर मैसेज जारी किया था और अब पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों को सावधान किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2021 10:33 PM

बैंकिग फ्राॅड से बचने के लिए आरबीआई लगातार अपने ग्राहकों को सावधान करता रहता है. कुछ दिन पहले भारतीय स्टेट बैंक ने भी ग्राहकों को धोखाधड़ी करने वालों से सावधान रहने के लिए ट्वीट कर मैसेज जारी किया था और अब पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों को सावधान किया है.

पंजाब नेशनल बैंक ने ट्वीट कर अपने ग्राहकों से ऐसे लोगों से सावधान रहने को कहा है जो धोखाधड़ी करने के लिए अपना जाल फैलाते हैं. बैंक अपने ग्राहकों से कहा है कि वे कि सोशल मीडिया पर फेक प्रोफाइल वालों से सावधान रहें और कोई भी साॅफ्टवेयर या एप बिना पुष्टि के डाउनलोड ना करें, चाहे कोई आपको लालच दे या धमकाए.

बैंक ने ग्राहकों से कहा है कि वे अपने पर्सनल डिटेल यानी पिन, एकाउंट नंबर, पासवर्ड और सीवीवी किसी से शेयर ना करें. क्योंकि बैंक अपने ग्राहकों से ऐसे जानकारी नहीं मांगता है.

गौरतलब है कि इससे पहले भी बैंक ने ग्राहकों को फर्जी काॅल से सावधान रहने के लिए अलर्ट जारी किया था. क्योंकि कुछ लोग बैंक के नाम पर फोन कर लोगों से उनका डिटेल पूछ रहे हैं और फिर उनके एकाउंट से पैसे गायब कर दे रहें हैं.

बैकिंग फ्राॅड से बचने के लिए ये ना करें

बैंक ने अपने ग्राहकों को यह सलाह दी है कि वे बैकिंग फ्राॅड से बचने के लिए कभी भी अपना ओटीपी, पासवर्ड, पिन या सीवीवी नंबर किसी से शेयर ना करें. साथ ही आनलाइन ट्राॅजेक्शन के वक्त सावधान रहें, कभी भी किसी अनजान लिंक को क्लिक ना करें. किसी भी साॅफ्टवेयर या एप को पुष्टि के पहले डाउनलोड ना करें.

Posted By : Rajneesh Ananad

Next Article

Exit mobile version