Punjab: ‘किसानों पर आंच आई तो गर्दन पेश कर दूंगा’,पंजाब के नये सीएम चन्नी ने कही ये बात, पीएम मोदी ने दी बधाई

Punjab: चन्नी पंजाब में मुख्यमंत्री बनने वाले दलित समुदाय के पहले व्यक्ति हैं. उनके साथ सुखजिंदर सिंह रंधावा और ओम प्रकाश सोनी ने मंत्री पद की शपथ ली जो राज्य के उप मुख्यमंत्री हो सकते हैं. रंधावा जट सिख और सोनी हिंदू समुदाय से आते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2021 1:43 PM

Punjab/CM Charanjit Singh Channi :पंजाब में कांग्रेस विधायक दल के नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने सोमवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पार्टी के पूर्व राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब का मुख्यमंत्री बनने पर चरणजीत सिंह चन्नी को बधाई दी और कहा कि वह राज्य सरकार के साथ मिलकर पंजाब की बेहतरी के लिए काम जारी रखेंगे. शपथ लेने के बाद सीएम चन्नी ने कहा कि कांग्रेस ने एक मामूली आदमी को मुख्‍यमंत्री बनाया है. मैं पंजाब की जनता का धन्यवाद करता हूं. कांग्रेस ने एक गरीब को मुख्‍यमंत्री बनाया है. राहुल गांधी गरीबों के साथ खड़े हैं.

आगे मुख्‍यमंत्री ने कहा कि मैं आम आदमी का नुमाइंदा हूं. राहुल गांधी और सोनिया गांधी सहित पूरी पार्टी का मैं शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने मुझे ये जिम्मेदारी सौंपी है. ये आम आदमी की सरकार है. किसानों के कटे बिजली के कनेक्शन फिर से बहाल होंगे. किसानों पर आंच आई तो गर्दन पेश कर दूंगा. किसानी डूबी तो पूरा हिंदुस्तान डूब जाएगा. पंजाब सरकार किसानों के साथ खड़ी है. किसानों के लिए हम सब न्योछावर करने को तैयार हैं. पंजाब के पूर्व मुख्‍यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बारे में बात करते हुए सीएम चन्नी ने कहा कि वे बहुत अच्छे इंसान हैं.

Punjab: 'किसानों पर आंच आई तो गर्दन पेश कर दूंगा',पंजाब के नये सीएम चन्नी ने कही ये बात, पीएम मोदी ने दी बधाई 3

यहां चर्चा कर दें कि चन्नी पंजाब में मुख्यमंत्री बनने वाले दलित समुदाय के पहले व्यक्ति हैं. उनके साथ सुखजिंदर सिंह रंधावा और ओम प्रकाश सोनी ने मंत्री पद की शपथ ली जो राज्य के उप मुख्यमंत्री हो सकते हैं. रंधावा जट सिख और सोनी हिंदू समुदाय से आते हैं. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शपथ ग्रहण होने के कुछ मिनटों के बाद राजभवन पहुंचे और तीनों नेताओं को बधाई दी. कांग्रेस सूत्रों की मानें तो राहुल गांधी को पहुंचने में कुछ मिनटों का विलंब हो गया था.

Punjab: 'किसानों पर आंच आई तो गर्दन पेश कर दूंगा',पंजाब के नये सीएम चन्नी ने कही ये बात, पीएम मोदी ने दी बधाई 4

चन्नी दलित सिख (रामदासिया सिख) समुदाय से आते हैं और अमरिंदर सरकार में तकनीकी शिक्षा मंत्री थे. वह रूपनगर जिले के चमकौर साहिब विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. वह इस क्षेत्र से साल 2007 में पहली बार विधायक बने और इसके बाद लगातार जीत दर्ज की. वह शिरोमणि अकाली दल-भाजपा गठबंधन के शासनकाल के दौरान साल 2015-16 में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी थे. रंधावा गुरुदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. वह अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार में कारागार मंत्री थे.

Also Read: पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के शपथ ग्रहण में दिखे राहुल, रंधावा बने डिप्टी सीएम, ऐसे समझें सियासी गेम

सोनी अमृतसर (मध्य) विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं और पिछली सरकार में स्कूली शिक्षा मंत्री थे. रंधावा और सोनी को इस सरकार में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपकर कांग्रेस ने सामाजिक समीकरण को साधने की कोशिश की है. अमरिंदर सिंह के इस्तीफा देने के बाद चन्नी को कांग्रेस विधायक दल का नया नेता चुना गया.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version