Public Holiday : 23 और 24 नवंबर को स्कूल–कॉलेज बंद, दफ्तर में भी रहेगी छुट्टी, जानें वजह
Public Holiday : शहीदी दिवस के मद्देनजर कई राज्यों में सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है. उत्तर प्रदेश और दिल्ली सरकार ने 24 नवंबर को सभी स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए हैं. जानें अन्य राज्यों का हाल.
Public Holiday : दशहरा–दिवाली की लंबी छुट्टी के बाद नवंबर में स्कूल–कॉलेज और दफ्तर खुले. इसके बाद अब लोगों को अगली छुट्टी का इंतजार है. तो बता दें कि छुट्टी जल्द आने वाली है. जी हां…24 नवंबर 2025 को पूरे देश में गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस श्रद्धा और सम्मान के साथ लोग मनाने वाले हैं. इस अवसर पर कई राज्यों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. यूपी, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ के अलावा उत्तराखंड सरकारों ने भी इस दिन की छुट्टी की अधिसूचना जारी की है. शहीदी दिवस पर स्कूल, बैंक और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे. इस दिन गुरुद्वारों में विशेष धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. उत्तर प्रदेश में सभी सरकारी और निजी स्कूलों, कॉलेजों और शिक्षण संस्थानों में भी इस दिन छुट्टी रहने वाली है.
दो दिन मिल जाएगी छुट्टी
शहीदी दिवस वाले दिन शैक्षणिक संस्थानों में न क्लास लगेंगी और न ही कोई अन्य काम होंगे. सोमवार को अवकाश होने से छात्रों को दो दिन की छुट्टी मिल जाएगी. इसमें रविवार की छुट्टियां भी जुड़ जाएंगी. 23 नवंबर रविवार होने से लगातार दो दिन स्कूल बंद रहेंगे. 24 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश रहेगा. इस दिन मंत्रालय, सभी सरकारी विभाग, न्यायालय, निगम कार्यालय और स्थानीय निकायों में कामकाज नहीं होगा.
यह भी पढ़ें : Public Holiday : साल 2026 में कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल और दफ्तर, यहां देखें पूरी लिस्ट
बैंक में भी रहेगी छुट्टी
RBI के 2025 के हॉलिडे कैलेंडर में भी इस छुट्टी का जिक्र है. इसके अनुसार, गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस पर कई राज्यों में बैंक बंद रहने वाले हैं. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली के अलावा चंडीगढ़ और जम्मू-कश्मीर में 24 नवंबर को नकद लेनदेन, चेक क्लियरेंस और अधिकतर ऑफलाइन सेवा का लाभ ग्राहक नहीं ले पाएंगे. ग्राहकों को सलाह है कि जरूरी बैंकिंग काम 22 नवंबर तक निपटा लें. हालांकि बैंक के ऑनलाइन काम होते रहेंगे. एटीएम से पैसे भी लोग निकाल सकेंगे. बैंक के काम इसके बाद 25 नवंबर से शुरू हो जाएंगे.
