जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना का पासपोर्ट रद्द करने की तैयारी, कर्नाटक सरकार ने विदेश मंत्रालय को लिखा पत्र

जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना का पासपोर्ट रद्द करने की तैयारी की जा रही है. इस संबंध में कर्नाटक सरकार ने विदेश मंत्रालय को एक पत्र लिखा है.

By Amitabh Kumar | May 23, 2024 10:33 AM

जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उनके पासपोर्ट रद्द करने के लिए कर्नाटक सरकार ने विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा है जिसपर कार्रवाई की जा रही है. सांसद प्रज्वल रेवन्ना का राजनयिक पासपोर्ट रद्द करने के लिए विदेश मंत्रालय को कर्नाटक सरकार की ओर से मिले पत्र के संबंध में प्रक्रिया जारी है. इस बीच जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने एक बार फिर अपने भतीजे और हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना से अपील की कि वह विदेश से लौट आएं और जांच का सामना करे. आपको बता दें कि प्रज्वल पर कई महिलाओं के यौन शोषण का आरोप लगा है जिसके बाद से विपक्ष लगातार हमलावर है. (खबर अपडेट की जा रही है)

उल्लेखनीय है कि जेडीएस के संरक्षक और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल हासन लोकसभा क्षेत्र से एनडीए के उम्मीदवार हैं. प्रज्वल हासन क्षेत्र में वोटिंग के एक दिन बाद 27 अप्रैल को जर्मनी रवाना हो गए थे और वह अब तक फरार हैं. चुनाव के बीच इस तरह के घटनाक्रम की वजह से विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर हमला कर रहा है और आरोप लगा रहा है कि प्रज्वल को मोदी सरकार का संरक्षण प्राप्त है.

Read Also : Karnataka News : प्रज्वल रेवन्ना मामले में बीजेपी नेता देवराजे गौड़ा को पुलिस ने किया गिरफ्तार

डरने की जरूरत नहीं: एच. डी. रेवन्ना

इधर, जेडीएस के विधायक और उत्पीड़न एवं अपहरण मामलों में आरोपी एच. डी. रेवन्ना ने बुधवार को कर्नाटक के हासन के लोगों को संबोधित किया और कहा- उन्हें डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि वह और उनके पिता एच.डी. देवेगौड़ा उनकी रक्षा के लिए खड़े हैं. रेवन्ना की बात करें तो वह एक महिला के अपहरण, अवैध तौर पर हिरासत में रखने और यौन उत्पीड़न से संबंधित दो मामलों में फिलहाल जमानत पर हैं.

Next Article

Exit mobile version