PMGKP: सरकार ने हेल्थकेयर वर्कर्स बीमा योजना की अवधि बढ़ाई, जानें कितने माह का मिलेगा लाभ

Pradhan Mantri Garib Kalyan Package केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस महामारी से लड़ाई लड़ने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को राहत प्रदान की है. सरकार ने कोरोना योद्धाओं के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज बीमा योजना को 180 दिनों की और अवधि के लिए बढ़ा दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2021 9:10 PM

Pradhan Mantri Garib Kalyan Package केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस महामारी से लड़ाई लड़ने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को राहत प्रदान की है. सरकार ने कोरोना योद्धाओं के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज बीमा योजना को 180 दिनों की और अवधि के लिए बढ़ा दिया गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई की मुताबिक, भारत सरकार ने इसकी जानकारी दी है. सरकार ने कहा कि अब तक इस योजना के तहत 1351 दावों का निपटारा किया जा चुका है.

बता दें कि भारत सरकार ने पिछले साल प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जंग में पहली पंक्ति में खड़े हेल्थकेयर वर्कर्स के लिए बीमा योजना लॉन्च की थी. इस योजना को स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शुरू किया गया था, ताकि कोरोना के कारण कोई अप्रिय घटना होने की स्थिति में उनके परिवार का ध्यान रखा जा सके. पीएमजीकेपी के तहत 50 लाख रुपये का बीमा कवर मुहैया कराया जाता है.

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज 30 मार्च 2020 से लागू किया गया. जिसमें शुरुआत में 90 दिनों की अवधि के लिए महामारी से लड़ रहे स्वास्थ्य कर्मियों को 50 लाख रुपये का बीमा कवर प्रदान करने के लिए कहा गया. जिसके बाद योजना की अवधि 24 मार्च 2021 तक बढ़ा दी गई थी. हालांकि] बाद में इसे दूसरी लहर के कारण 20 अप्रैल 2021 को फिर से एक साल के लिए बढ़ा दिया गया.

Next Article

Exit mobile version