PM Awas Yojana: 3.50 लाख रुपये में घर खरीदने का मौका, इन शहरों में बुकिंग शुरू, ऐसे करें आवेदन

Pradhan Mantri Awas Yojana : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत महज 3.50 लाख रुपये में आपके सपनों के घर की बुकिंग शुरू हो गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2020 5:45 PM

Pradhan Mantri Awas Yojana : पीएम मोदी ने देश हर जरूरतमंद नागरिक के लिए अपने घर का सपना पूरा करने के लिएप्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) की शुरुआत थी. वर्ष 2015 में शुरू की गयी इस योजना उद्देश्य गरीब और कम आय वाले देशवासियों को शहरी या ग्रामीण इलाकों में घर मुहैया कराना है. इसके तहत प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत महज 3.50 लाख रुपये में आपके सपनों के घर की बुकिंग शुरू हो गयी है. उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद ने घरों की बुकिंग शुरू की है. यहां आपको इस योजना के लाभ के लिए सभी जानकारी मिलेगी.

इन शहरों में बुकिंग शुरू

बता दें कि उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद ने प्रदेश के 19 शहरों में 3516 PMAY मकानों के लिए 1 सितंबर से ही बुकिंग खोल दी है. यह मकान गरीबों को केवल 3.50 लाख रुपये में मिलेंगे. इसके तहत कुल 3516 मकानों की बुकिंग होगी. मकान इटावा, बांदा, हाथरस, कानपुर देहात, कन्नौज, उन्नाव, बहराइच, मऊ, बलरामपुर और बाराबंकी में 48-48 मकानों के लिए बुकिंग होगी. सबसे ज्यादा 816 मकानों के लिए लखनऊ में बुकिंग खोली गई है. इस योजना के तहत घर खरीदने की चाह रखने वाले लोग 15 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. मैनपुरी, फतेहपुर, हरदोई, रायबरेली और मेरठ में 96-96 मकानों के लिए बुकिंग होगी.

इस बुकिंग के तहत उन्हीं को घर दिए जाएंगे, जिनकी सालाना इनकम 3 लाख रुपये से कम होगी. राज्य के गरीबों लोगों को केवल 3.50 लाख रुपये में घर मिलेंगे. यह राशि उन्हें 3 साल में लौटानी होगी.

ऐसे करें आवेदन

इस योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले प्रधानमंत्री आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmaymis.gov.in/ लॉग इन करें.

अगर आप LIG, MIG या EWS कैटेगरी में आते हैं तो अन्य 3 कंपोनेंट पर क्लिक करें.

यहां पहले कॉलम में आधार नंबर डालें. दूसरे कॉलम में आधार में लिखा अपना नाम डालें.

इसके बाद खुलने वाले पेज पर आपनी पूरी पर्सनल डिटेल दें, मसलन नाम, पता, परिवार के सदस्यों के बारे में जानकारी .

इसके साथ ही नीचे बने एक बॉक्स पर, जिस पर यह लिखा होगा कि आप इस जानकारी के सही होने को प्रमाणित करते हैं, क्लिक करें.

एक बार सभी जानकारी भरकर सबमिट करने के बाद आपको यहां कैप्चा कोड डालना पड़ेगा.

इसके बाद आप इस फॉर्म को सबमिट करें.

एप्लीकेशन फॉर्म की फीस 100 रुपये है. वहीं, रजिस्ट्रेशन कराने के लिए 5,000 रुपये बैंक में जमा कराना पड़ेगा.

Next Article

Exit mobile version