Moosewala Murder Case: मूसेवाला हत्याकांड का राजनीतिक कनेक्शन, संदीप काहलों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Sidhu Moosewala Murder Case: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में एक रिपोर्ट के आधार पर पुलिस को फार्च्यूनर कार का पता चला. जांच में पता चला कि कार सतबीर की है. उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ्तारी के बाद संदीप काहलों का नाम सामने आया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2022 8:56 PM

Sidhu Moosewala Murder Case: पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है. मूसेवाला मर्डर केस के तार राजनीति से जुड़ रहे हैं. हत्याकांड में अकाली दल (Akali Dal) के नेता और पूर्व विधानसभा स्पीकर निर्मल सिंह काहलों के भतीजा संदीप काहलों का नाम जुड़ रहा है. लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस के CIA वन की टीम ने संदीप काहलों को गिरफ्तार किया है.

फॉर्च्यूनर कार ने जोड़े तार

बताया जा रहा है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या (Sidhu Moosewala Murder) करने के लिए जिस फॉर्च्यूनर कार का इस्तेमाल हुआ था, 10 दिन पहले उसी कार में संदीप काहलों (Sandeep Kahlon) का साथी सतबीर सिंह तीन गैंगस्टर को बठिंडा छोड़कर आया था. यह भी खबर है कि गोल्डी बराड़ के कहने पर बलदेव चौधरी ने उन्हें हथियार की सप्लाई की थी. इसके बाद ही सिद्धू मूसेवाला की हत्या की गयी.

Also Read: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के जांच की आंच झारखंड तक, कौन है सबसे कम उम्र का शूटर ?
काहलों से ऐसे जुड़े तार

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में एक रिपोर्ट के आधार पर पुलिस को फार्च्यूनर कार का पता चला. जांच में पता चला कि कार सतबीर की है. उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ्तारी के बाद संदीप काहलों का नाम सामने आया. पूछताछ में पता चला कि मूसेवाला हत्याकांड से 10 दिन पहले मनी रइया, मंदीप तूफान और एक अज्ञात गैंगस्टर को छोड़ने के लिए संदीप काहलों ने ही सतबीर को अमृतसर से बठिंडा भेजा था.

अंडरग्राउंड हो गया था संदीप काहलों

जांच में यह भी पता चला है कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद संदीप काहलों ने सतबीर को फोन किया था. उसने कहा था कि उनके लोगों ने ही सिद्धू मूसेवाला की हत्या की है. वह थोड़ा सतर्क रहे. संदीप ने सतबीर से कहा कि वह उसके लिए जाली पासपोर्ट का इंतजाम करने की कोशिश कर रहा है, ताकि उसे विदेश भेजा जा सके. मूसेवाला हत्याकांड में काहलों का नाम सामने आया, तो वह अंडरग्राउंड हो गया. लेकिन पुलिस ने उसे धर ही दबोचा.

Next Article

Exit mobile version