PM मोदी ने बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे का किया उद्घाटन, कहा- कांग्रेस को गरीबों के दुख से नहीं पड़ता कोई फर्क

Bengaluru Mysuru Expressway: पीएम मोदी आज कर्नाटक में 10 लेन के बेंगलुरु-मैसुरु राजमार्ग का उद्घाटन किया. बताते चलें कि कर्नाटक में दो महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं.

By Samir Kumar | March 12, 2023 1:47 PM

Bengaluru Mysuru Expressway: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कर्नाटक के मंड्या पहुंचे हैं. यहां उन्होंने 118 किलोमीटर लंबी बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे परियोजना का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज मैसूर-कुशलनगर 4 लेन हाईवे का भी शिलान्यास हुआ. यह सभी प्रोजेक्ट विकास के रास्ते में एक नई दिशा देंगे. इसके लिए आप सभी को बेहद बधाई.

पीएम मोदी ने डबल इंजन की सरकार का किया जिक्र

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि डबल इंजन सरकार का प्रयास है कि आपके प्यार को हम ब्याज सहित चुकाए और तेज विकास करके चुकाए. उन्होंने कहा कि जिस परियोजना का आज शिलान्यास हुआ है, यह उसी का एक हिस्सा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि लंबे समय से दोनों शहरों के बीच यात्रा करने वाले लोग भारी ट्राफिक की शिकायत करते थे, लेकिन अब इस एक्सप्रेसवे से यह दूरी केवल एक घंटे में पूरी की जाएगी.

कांग्रेस को कभी गरीबों के दुख दर्द से नहीं पड़ा कोई फर्क

मांड्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संबोधन में आगे कहा कि बेंगलुरु और मैसूर दोनों ही कर्नाटक के महत्वपूर्ण शहर हैं. एक को तकनीक तो दूसरे को संस्कृति के रूप में जाना जाता है और दोनों ही आधुनिक भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने कहा कि 2014 से पहले केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी. तब के समय में उन्होंने गरीब आदमी को तबाह करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. जो पैसा गरीब के विकास के लिए था, उसके हजारों करोड़ रुपए कांग्रेस की सरकार ने लूट लिया था. कांग्रेस को कभी गरीब के दुख दर्द से कोई फर्क नहीं पड़ा है.

भारत ने अपने इंफ्रास्ट्रक्चर बजट को कई गुना बढ़ाया

प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक में कहा कि पिछले 9 सालों में देश में गरीबों के लिए 3 करोड़ से अधिक घर बनाए गए. जिसके तहत कर्नाटक में लाखों घर बनाए गए. उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत कर्नाटक में 40 लाख परिवारों को नल का पानी भी उपलब्ध कराया गया है. उन्होंने कहा कि आज सागरमाला और भारतमाला जैसी परियोजनाओं से कर्नाटक और देश बदल रहा है. पीएम मोदी ने कहा, जब दुनिया कोविड से जूझ रही थी, तब भारत ने अपने इंफ्रास्ट्रक्चर बजट को कई गुना बढ़ा दिया था.

इसी भूमि के पुत्र थे कृष्ण राजा वाडियार औरसर एम विश्वेश्वरैया: PM

नरेंद्र मोदी ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर के विजन की जब भी चर्चा होती है तो दो महान लोगों कृष्ण राजा वाडियार और सर एम विश्वेश्वरैया का नाम सामने आता है. ये दोनों इसी भूमि के पुत्र थे. उन्होंने देश को विचार और शक्ति दी. साथ ही आपदा को अवसरों में बदल दिया. प्रधानमंत्री ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर अपने साथ सिर्फ सुविधा नहीं लाता, ये रोजगार-निवेश और कमाई के साधन लाता है. बीते वर्षों में सिर्फ कर्नाटक में ही हमने 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक हाई-वे से जुड़े प्रोजेक्ट्स में पूंजी निवेश किया है.

मांडया में पीएम मोदी ने किया रोड शो

इससे पहले, प्रधानमंत्री ने कर्नाटक के मांडया में रोड शो किया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ सड़कों के दोनों ओर लंबी कतारों में खड़ी रही और प्रधानमंत्री की गाड़ी पर फूलों की बारिश की गई. लोगों ने जयकारे भी लगाए. बताते चलें कि यह इस साल राज्य की उनकी छठी यात्रा है.


कर्नाटक में मई में होगा विधानसभा चुनाव

मांड्या में प्रधानमंत्री की उपस्थिति राजनीतिक दृष्टिकोण से भी अहम है, क्योंकि राज्य में मई में विधानसभा चुनाव होने हैं. मांड्या जिला, पुराने मैसूरु क्षेत्र का एक प्रमुख हिस्सा है और यह पारंपरिक रूप से जनता दल सेकुलर (एस) का गढ़ रहा है. जिले में सात विधानसभा क्षेत्र हैं और एक को छोड़कर सभी पर जद (एस) का कब्जा है. बीजेपी 2019 में हुए उपचुनावों के दौरान एक सीट (केआर पेट) जीतकर मांड्या जिले में पैठ बना सकी थी.

Next Article

Exit mobile version