PM मोदी बोले- कांग्रेस के पापों की वजह से गुजरात को पहुंचा नुकसान, त्यागनी होगी बांटो और राज करो की नीति

Gujarat Election 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता रही मेधा पाटकर के शामिल होने को मुद्दा बनाते हुए एक बार फिर मुख्य विपक्षी पार्टी पर निशाना साधा है.

By Samir Kumar | November 28, 2022 5:38 PM

Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर चुनावी सभा को संबोधित करने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी की अगुवाई वाली कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता रही मेधा पाटकर के शामिल होने को मुद्दा बनाते हुए एक बार फिर मुख्य विपक्षी पार्टी पर निशाना साधा है. पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात की जनता का विश्वास फिर से हासिल करने के लिए उसे बांटो और राज करो की रणनीति त्यागनी होगी. बता दें कि कांग्रेस की यात्रा में मेधा पाटकर के शामिल होने के मुद्दे पर पीएम मोदी पूर्व की अपनी चुनावी जनसभाओं में भी कांग्रेस पर निशाना साध चुके हैं.

गुजरात ने कांग्रेस को कर दिया है खारिज

भावनगर जिले के पालीताना में बीजेपी के प्रत्याशी के पक्ष में सोमवार को आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात की जनता ने कांग्रेस को इस कारण खारिज कर दिया है, क्योंकि एक क्षेत्र व समुदाय के लोगों को दूसरे क्षेत्र व समुदाय के लोगों के खिलाफ भड़काने की उसकी नीति की वजह से राज्य को बहुत नुकसान उठाना पड़ा है. उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता ऐसे लोगों की मदद को तैयार नहीं है जो भारत को तोड़ने की चाह रखने वाले तत्वों का समर्थन करते हों.

कांग्रेस के पापों की वजह से गुजरात को हुआ बहुत नुकसान

पालीताना की रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि सूखाग्रस्त सौराष्ट्र क्षेत्र में नर्मदा का पानी पहुंचाने की कोशिश में भी कांग्रेस ने रोड़े अटकाने का प्रयास किया था. उन्होंने कहा कि गुजरात ऐसे लोगों को कभी माफ नहीं करेगा, जो सरदार सरोवर बांध परियोजना को 40 सालों तक रोकने वालों के साथ यात्रा कर रहे हैं. विपक्षी कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा बांटो और राज करो वाली है. गुजरात के पृथक राज्य बनने से पहले उसने गुजराती और मराठी लोगों को एक दूसरे से लड़ाया. बाद में कांग्रेस ने विभिन्न जाति व समुदाय के लोगों को एक दूसरे के खिलाफ भड़काया. कांग्रेस के ऐसे पापों की वजह से गुजरात को बहुत नुकसान हुआ.

गुजरात पिछले 20 सालों से विकास के रास्ते पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गुजरात की समझदार जनता ने कांग्रेस की इस रणनीति को समझा और वह इसके खिलाफ एकजुट हो गए तथा विभाजनकारी ताकतों को बाहर का रास्ता दिखा दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के सत्ता में आने के बाद यहां स्थितियां बदली हैं और गुजरात पिछले 20 सालों से विकास के रास्ते पर है.

गुजरात में कांग्रेस हार रही चुनाव

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस चुनाव हार रही है, क्योंकि लोगों ने एकजुटता दिखाई है. उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता का विश्वास फिर से हासिल करने के लिए कांग्रेस को जातिवाद, संप्रदायवाद, वोट बैंक की राजनीति तथा बांटो और राज करो की नीति छोड़ी होगी. पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात की जनता ऐसे तत्वों की मदद कभी नहीं करेगी, जो भारत को तोड़ने वाली ताकतों का समर्थन करते हों. बता दें कि गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में एक दिसंबर और पांच दिसंबर को मतदान होना है. जबकि, मतगणना 8 दिसंबर को होगी.

Also Read: गुजरात चुनाव 2022: दूसरे चरण में कांग्रेस के 77 व BJP के 75 प्रत्याशी करोड़पति

Next Article

Exit mobile version