‘ओमिक्रॉन’ की तेज रफ्तार ने केंद्र और राज्यों को किया अलर्ट, PM मोदी करेंगे बड़ी बैठक, नाइट कर्फ्यू पर जोर

देश में तेजी से फैलते ओमिक्रॉन के मामलों पर लगाम लगाने को लेकर पीएम मोदी कल यानी गुरुवार को बड़ी बैठक करने वाले हैं. वहीं, पिछले दिनों एक खत के जरिए केंद्र ने राज्यों को नए वैरिएंट को रोकने के लिए कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2021 12:33 PM

देश में तेजी फैलते ओमिक्रॉन ने भारत की चिंता बढ़ा दी है. विशेषज्ञों ने इसकी रफ्तार को देखते हुए तीसरी लहर फरवरी तक आने की चिंता जताई है. वहीं, ओमिक्रॉन की रफ्तार को देखते हुए केंद्र सरकार एक्शन में है. गुरुवार यानी कल पीएम मोदी खुद इस पर चर्चा के लिए एक बड़ी बैठक बुलाई है. इस बैठक में पीएम कोरोना की स्थिति पर चर्चा करेंगे.

वहीं, इससे पहले मंगलवार को केंद्र की तरफ से सभी राज्यों को कोरोना के नए वैरिएंट को रोकने से जुड़े दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. खत के जरिए केंद्र ने राज्यों को सचेत किया है. इतना ही नहीं महाराष्ट्र जहां कोरोना के नए वैरिएंट के मामले सबसे अधिक है वहां नए साल के जश्न पर पूरी तरह से पाबंदी लगाया जा सकता है.

वहीं, केंद्र सरकार ने ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों पर राज्यों को चेतावनी दी थी और कहा था कि ओमिक्रॉन डेल्टा वैरिएंट की तुलना में तीन गुणा ज्यादा तेजी से फैलता है. राज्यों को राज्य वॉर रूम केंद्रों को एक्टीव करने की सलाह दी है. जिला और स्थानीय स्तर पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. वहीं, खत में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने जांच के साथ निगरानी बढ़ाने के आदेश दिए हैं. इसके अलावा नाइट कर्फ्यू लगाने और बड़ी भीड़ जुटने पर सख्त नियम बनाने के आदेश दिए हैं. वहीं, शादियों और अंतिम संस्कार में लोगों की संख्या निर्धारित करने को लेकर भी निर्णय लेने की सलाह दी है.

Also Read: Weather Forecast LIVE: ला-नीना से बढ़ी ठंड, कांप रहा आधा भारत, जानें यूपी-बिहार समेत अन्य राज्यों का हाल
देश में ‘ओमिक्रॉन’ के कितने मामले

वहीं, आपको बता दें कि भारत में ओमिक्रॉन के मामले तेजी से फैल रहा है. देश के 14 राज्यों मे ओमिक्रॉन वेरिएंट (Coronavirus Omicron)फैल चुका है. देश में अब तक 220 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. भारत में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले मुंबई में देखने को मिले हैं. दिल्ली में भी हालत खराब है. इसके अलावा गुजरात, तमिलनाडू, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, वेस्ट ब‍ंगाल समेत अन्य राज्यों में भी ओमिक्रॉन के मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, कोरोना से पिछले 24 घंटे में 318 लोगों की जान कोरोना की वजह से गई है.

Next Article

Exit mobile version