बंगाल में PM मोदी की रैली आज, देंगे 5000 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात

PM Modi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को पश्चिम बंगाल के दौरे पर जा रहे हैं. यहां वह 5000 करोड़ की विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इन विकास योजनाओं में भारत पेट्रोलियम का सिटी गैस प्रोजेक्ट और नेचुरल गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट समेत कई अन्य प्रोजेक्ट शामिल हैं.

By Neha Kumari | July 18, 2025 8:48 AM

PM Modi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल दौरे पर जा रहे हैं. पीएम मोदी यहां करीब 3 बजे पहुंचेंगे और दुर्गापुर में एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही वे यहां लगभग 5000 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

पीएम मोदी इन प्रोजेक्ट्स का करेंगे उद्घाटन

  • मिली जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी आज (18 जुलाई) को भारत पेट्रोलियम का सिटी गैस प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे. यह प्रोजेक्ट बांकुड़ा और पुरुलिया जिलों में शुरू होगा. इस प्रोजेक्ट की लागत करीब 1950 करोड़ रुपये है. इस प्रोजेक्ट के शुरू होने पर घरों और दुकानों में पाइप की मदद से गैस पहुंचाई जाएगी.
  • इसके अलावा पीएम मोदी दुर्गापुर से कोलकाता नेचुरल गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे. जानकारी के मुताबिक यह प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा (PMUG) प्रोजेक्ट का हिस्सा है. यह पाइपलाइन 1190 करोड़ रुपये की लागत से बनी है.
  • इसके साथ ही पीएम मोदी पुरूलिया से कोटशिला रेल लाइन के दो लेन का उद्घाटन भी करेंगे. इस प्रोजेक्ट से जमशेदपुर, बोकारो, धनबाद से रांची और कोलकाता तक मालगाड़ियों का संचालन आसान होगा.

नेहरू स्टेडियम से पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे

पीएम मोदी की रैली के लिए दुर्गापुर के नेहरू स्टेडियम में दो मंच तैयार किए गए हैं. एक मंच से वे विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, वहीं दूसरे मंच से जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

कोलकाता तृणमूल कांग्रेस संबोधित करेंगी शहीद दिवस रैली

कोलकाता में आज ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के द्वारा आयोजित शहीद दिवस रैली भी होने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुख्यमंत्री ममता इस दौरान कई योजनाओं का ऐलान कर सकती हैं. इसी बीच, बुधवार को ममता बनर्जी ने एक विरोध मार्च निकाला था, जिसमें उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि बीजेपी शासित राज्यों में बंगला भाषी लोगों को परेशान किया जा रहा है.

यह भी पढ़े: ED Raid : ईडी आ गई, साहेब ने ईडी भेज दी, बोले भूपेश बघेल