बंगाल के विकास और घुसपैठ रोकने के लिए TMC का हटना जरूरी, कोलकाता में गरजे पीएम मोदी, कहा- खतरे में राज्य की सुरक्षा

PM Modi: पीएम मोदी ने अपने बंगाल दौरे में प्रदेश की टीएमसी सरकार पर जोरदार हमला किया. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार सुघपैठियों को बढ़ावा दे रही है. उन्होंने कहा कि अवैध घुसपैठ को खत्म करने के लिए और राज्य का विकास सुनिश्चित करने के लिए तृणमूल को सत्ता से बाहर करना होगा.

By Pritish Sahay | August 22, 2025 10:58 PM

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कोलकाता से ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस जोरदार हमला बोला. पीएम मोदी ने कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि अपनी सत्ता की भूख मिटाने के लिए प्रदेश सरकार घुसपैठ को बढ़ावा दे रही है. पीएम मोदी ने कहा कि अवैध घुसपैठ को खत्म करने के लिए और राज्य का विकास सुनिश्चित करने के लिए तृणमूल को सत्ता से बाहर करना होगा. पीएम मोदी ने कहा कि सीमावर्ती राज्य एक सामाजिक संकट से जूझ रहा है, जहां जनसांख्यिकी बदल रही है, किसानों और आदिवासियों की जमीन पर अतिक्रमण हो रहा है, और घुसपैठ के कारण अर्थव्यवस्था दबाव में है. उत्तर 24 परगना जिले के दमदम में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने बंगाल के लोगों से अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में अपने वोट का इस्तेमाल घुसपैठियों और सत्तारूढ़ सरकार दोनों को बाहर करने के हथियार के रूप में करने का आग्रह किया.

तुष्टीकरण की राजनीति से खतरे में राज्य

पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि तृणमूल की तुष्टीकरण की राजनीति ने राज्य की सुरक्षा को खतरे में डाल दिया है और इसके विकास को बाधित किया है. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पर केंद्रीय योजनाओं को अवरुद्ध करने, शहरी विकास को बाधित करने और अपने मूल नारे ‘मां, माटी, मानुष’ के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया. मोदी ने कहा “यह देश अब घुसपैठियों को बर्दाश्त नहीं कर सकता. हम उन्हें भारत में नहीं रहने देंगे. जो लोग धोखे से दस्तावेज हासिल करके हमारे लोगों की रोजी-रोटी छीनने आए हैं. उन्हें यहां से जाना होगा. इस काम को ईमानदारी से पूरा करने के लिए, तृणमूल कांग्रेस सरकार को भी जाना होगा.” प्रधानमंत्री ने कहा इस बार लाल किले से मैंने देश की एक बहुत ही गंभीर चिंता के बारे में बात की. किसानों को धोखा दिया जा रहा है, उनकी जमीन पर अतिक्रमण किया जा रहा है, आदिवासियों को उनकी जमीन हड़पने के लिए गुमराह किया जा रहा है. इसे रोकना होगा. इसलिए मैंने घुसपैठ के खिलाफ एक विशेष जनसांख्यिकी मिशन की घोषणा की है.”

बांग्ला भाषा पर केंद्र सरकार के योगदान का जिक्र

पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि “तथाकथित विकसित देशों ने भी घुसपैठियों के खिलाफ अपनी सख्ती बढ़ा दी है. संसाधनों की कोई कमी न होने के बावजूद, ये देश अब घुसपैठियों को बर्दाश्त नहीं कर सकते.” उन्होंने बांग्ला भाषा के प्रचार-प्रसार में अपनी सरकार के योगदान पर भी ज़ोर दिया. उन्होंने कहा, “बीजेपी सरकार बांग्ला भाषा और संस्कृति को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. यह हमारा सौभाग्य है कि हमें बांग्ला भाषा को शास्त्रीय भाषा का दर्जा देने का अवसर मिला है.”

ममता सरकार पर तीखा हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी सरकार पर केंद्रीय कल्याणकारी योजनाओं में बाधा डालने और शहरी विकास को रोकने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा “दमदम सबसे अधिक भीड़ भाड़ वाले इलाकों में से एक है. शहरी विकास के लिए देश भर में स्मार्ट सिटी मिशन चल रहा है. लेकिन, तृणमूल कांग्रेस सरकार ने इस मिशन में शामिल होने से इनकार कर दिया है. लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है, विकास ठप है, लेकिन तृणमूल कांग्रेस का मिशन किसी भी तरह भाजपा को रोकना और केंद्र सरकार की योजनाओं को रोकना है.” पीएम मोदी ने दावा किया कि बंगाल ने दशकों तक कांग्रेस, वामपंथी और तृणमूल शासन के कारण कष्ट झेले हैं और उसे एक नयी शुरुआत की सख्त जरूरत है. (इनपुट भाषा)