PM Modi: पीएम मोदी ने फोन पर इजराइल के प्रधानमंत्री से की बातचीत, जानिए किन मुद्दों पर हुई वार्ता

PM Modi: मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ बात की और बहुआयामी भारत-इजराइल दोस्ती को मजबूत करने, नवाचार पर साझेदारी को प्रगाढ़ करने तथा रक्षा और सुरक्षा में मौजूदा सहयोग पर चर्चा की.’

By Aditya kumar | February 9, 2023 8:19 AM

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को इजराइल के अपने समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की और इस दौरान उन्होंने दोनों देशों के संबंधों को और प्रगाढ़ करने तथा रक्षा व सुरक्षा के क्षेत्र में जारी सहयोग को लेकर चर्चा की. मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ बात की और बहुआयामी भारत-इजराइल दोस्ती को मजबूत करने, नवाचार पर साझेदारी को प्रगाढ़ करने तथा रक्षा और सुरक्षा में मौजूदा सहयोग पर चर्चा की.’

एक महीने के भीतर मोदी और नेतन्याहू के बीच यह दूसरी बातचीत

पिछले एक महीने के भीतर मोदी और नेतन्याहू के बीच यह दूसरी बातचीत थी. गत 11 जनवरी को मोदी और नेतन्याहू ने दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में रणनीतिक सहयोग को और मजबूत करने पर सहमति जताई थी. मोदी ने नेतन्याहू को प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी और दोनों देशों के बीच निरंतर सहयोग के महत्व पर जोर दिया. प्रधानमंत्री ने नेतन्याहू को जल्द से जल्द भारत आने का निमंत्रण भी दिया था. नेतन्याहू (73) ने पिछले साल 29 दिसंबर को छठी बार इजराइल के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी.

इजरायली पीएमओ ने क्या कहा?

इजरायली पीएमओ ने कहा, ‘दोनों नेताओं ने इजरायल और भारत के बीच घनिष्ठ और महत्वपूर्ण संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की. दोनों नेताओं ने उच्च तकनीक, अर्थव्यवस्था और सुरक्षा के क्षेत्र में देशों के बीच सहयोग को गहरा करने की पारस्परिक इच्छा व्यक्त की.’ अपने बयानों में, मोदी ने भारत-इज़राइल संबंध को “बहुआयामी भारत-इज़राइल दोस्ती” कहा और इज़राइली पीएमओ ने इसे “करीबी और महत्वपूर्ण” कहा.

Also Read: PM Modi Messi Jersey: अर्जेंटीना ने प्रधानमंत्री मोदी को गिफ्ट की लियोनल मेसी की जर्सी, देखें PHOTOS मोदी और नेतन्याहू ने 11 जनवरी को की थी बात

इससे पहले मोदी और नेतन्याहू ने 11 जनवरी को बात की थी जब मोदी ने उन्हें छठी बार इस्राइल का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई देने के लिए फोन किया था. वह पहले से ही इजरायल के सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले प्रधानमंत्री हैं. भारत-इज़राइल संबंध हाल के वर्षों में विशेष रूप से मोदी सरकार के तहत ऊपर की ओर रहे हैं. 2017 में, मोदी इज़राइल जाने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री बने. यात्रा के दौरान दोनों नेताओं के बीच की ‘केमिस्ट्री’ गहन चर्चा का विषय बनी. यात्रा के दौरान नेतन्याहू मोदी के साथ ‘एक छाया की तरह’ थे.

Next Article

Exit mobile version