डोनाल्ड ट्रंप के तेवर पड़े नरम, पीएम मोदी ने थैंक्स कहते हुए किया दोस्ताना पोस्ट

PM Modi Praised Donald Trump : पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि अमेरिका और भारत के संबंध लगातार मजबूत हो रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच बहुत सकारात्मक, दूरदर्शी, व्यापक और वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है.

By Amitabh Kumar | September 6, 2025 10:02 AM

PM Modi praised Donald Trump : अमेरिका और भारत के संबंध पर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा– वह राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं और रिश्तों के सकारात्मक आकलन की सराहना करते हैं. पीएम ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापक और वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है, जो सकारात्मक और भविष्य की ओर देखने वाली है. दोनों देशों के संबंध लगातार मजबूत हो रहे हैं. आगे उन्होंने कहा कि ट्रंप का तहे दिल से धन्यवाद…

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पत्रकार द्वारा पूछे गए एक सवाल पर कहा कि दोनों देशों के बीच ‘विशेष संबंध’ हैं और चिंता की कोई बात नहीं है. बस कभी-कभी कुछ ऐसे पल आ जाते हैं. ट्रंप के बयान के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भावनाओं और संबंधों के सकारात्मक मूल्यांकन की मैं गहराई से सराहना करता हूं और उनके प्रति भी समान भावना रखता हूं.

यह भी पढ़ें : Tariff War : पीएम मोदी ने अमेरिका से बनाई दूरी, UNGA में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे विदेश मंत्री जयशंकर

क्या कहा ट्रंप ने जो पीएम मोदी ने दिया रिएक्शन?

टैरिफ और रूस से तेल खरीद को लेकर भारत और अमेरिका के बीच तनाव के बीच, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि दोनों देशों के बीच विशेष संबंध हैं और चिंता की कोई जरूरत नहीं. उन्होंने व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में शुक्रवार को कहा, “मैं हमेशा प्रधानमंत्री मोदी का दोस्त रहूंगा. वह शानदार प्रधानमंत्री हैं, लेकिन फिलहाल उनके किए काम मुझे पसंद नहीं आ रहे. भारत और अमेरिका के बीच मजबूत संबंध हैं. बस कभी-कभी ऐसे पल आ जाते हैं, जब मतभेद दिखते हैं.” ट्रंप ने दो देशों के संबंधों को सकारात्मक और स्थायी बताया.