Mann Ki Baat: मन की बात में प्रधानमंत्री मोदी ने दी भारतीय नववर्ष की शुभकामनाएं

Mann Ki Baat: मन की बात के 120वें एपिसोड में प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं दीं.

By Aman Kumar Pandey | March 30, 2025 11:38 AM

Mann Ki Baat: मन की बात के 120वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि है. आज से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है. इसी दिन से भारतीय नववर्ष भी शुरू हो रहा है. इसी दिन विक्रम संवत 2082 की भी शुरुआत हो रही है.”

https://twitter.com/ANI/status/1906219976001810668

मन की बात के 120वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “गर्मियों के दिन लंबे होते हैं और बच्चों के पास इस दौरान करने के लिए बहुत कुछ होता है. यह समय अपने हुनर ​​को निखारने के साथ-साथ कोई नया शौक पालने का भी है. इन छुट्टियों में आपके पास स्वयंसेवी गतिविधियों और सेवा कार्यों से जुड़ने का भी अवसर है. अगर कोई संगठन, स्कूल या सामाजिक संस्था या विज्ञान केंद्र ऐसी गर्मियों की गतिविधियाँ आयोजित कर रहा है, तो उसे अपने साथ साझा करें.

https://twitter.com/ANI/status/1906221611277066328