PM Modi Manipur Visit : वेलकम मोदी जी, प्रधानमंत्री के मणिपुर दौरे से पहले लगे होर्डिंग और बैनर

PM Modi Manipur Visit : मणिपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले उनके स्वागत में इंफाल में होर्डिंग और बैनर लगाए गए. 20 फुट का एक बड़ा द्वार भी बनाया गया है. 8,500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत पीएम मोदी करेंगे.

By Amitabh Kumar | September 12, 2025 11:34 AM

PM Modi Manipur Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मणिपुर आगमन से पहले इंफाल में शुक्रवार को उनके स्वागत के लिए कई होर्डिंग्स और बैनर लगाए गए. प्रदेश के अधिकारियों के अनुसार, जातीय हिंसा के दो साल बाद प्रधानमंत्री शनिवार को राज्य का दौरा करेंगे और 8,500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे.

20 फुट का एक बड़ा द्वार बनाया गया प्रदेश मुख्यालय के पास

बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय के पास 20 फुट का एक बड़ा द्वार बनाया गया है, जिस पर ‘‘वेलकम श्री नरेन्द्र मोदी जी’’ लिखा है. यह द्वार उस मार्ग पर स्थित है जिससे प्रधानमंत्री शनिवार को इंफाल हवाई अड्डे से कांगला किला जाने के लिए गुजरेंगे.

यह भी पढ़ें : Manipur Conflict: प्रधानमंत्री के मणिपुर दौरे से पहले राज्य में शांति बहाली की संभावना तेज

संजेनथोंग और नुपी लान परिसर के पास के क्षेत्रों में भी होर्डिंग्स लगाए गए हैं जिन पर प्रधानमंत्री द्वारा 7,300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और 1,200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किए जाने की सूचना दी गई है. प्रधानमंत्री के कांगला किला में एक जनसभा को संबोधित करने की संभावना है.

प्रधानमंत्री के दौरे से पहले सफाई कार्य जारी

इंफाल हवाई अड्डे से कांगला किले तक के करीब सात किलोमीटर लंबे मार्ग में फुटपाथों के किनारे लकड़ी के अस्थायी अवरोधक लगाए गए हैं. प्रधानमंत्री के दौरे से पहले सफाई कार्य और सड़क के डिवाइडरों की रंगाई-पुताई भी तेजी से की जा रही है.

विपक्षी दल लगातार आलोचना कर रहे थे पीएम मोदी की

प्रधानमंत्री द्वारा अब तक इस पूर्वोत्तर राज्य का दौरा न किए जाने को लेकर विपक्षी दल लगातार आलोचना करते आ रहे हैं. मणिपुर में मई 2023 से कुकी और मेइती समुदायों के बीच हुई जातीय हिंसा में 260 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. इस हिंसा में हजारों लोग बेघर हो गए हैं. पीएम मोदी के दौरे से लोगों को काफी उम्मीदें हैं.