PM Awas Yojana: पीएम मोदी 25 अगस्त से गुजरात दौरे पर, ‘आवास योजना’ के घरों और दुकानों का करेंगे लोकार्पण

PM Awas Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 और 26 अगस्त को गुजरात के दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी यहां प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 133.42 करोड़ की लागत से बने 1449 आवासों और 130 दुकानों का उद्घाटन करेंगे.

By Neha Kumari | August 22, 2025 10:43 AM

PM Awas Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 को गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर जा रहे हैं. यहां पीएम मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत बने 1449 आवासों और 130 दुकानों का उद्घाटन करेंगे. इस परियोजना पर कुल 133.42 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. इस परियोजना का मुख्य लक्ष्य झुग्गी बस्तियों में रहने वाले परिवारों को आधुनिक घर प्रदान करना है. 

गुजरात सरकार की झुग्गी पुनर्वास व पुनर्विकास नीति-2013 के तहत आवासों निर्माण किया गया है. जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 7.64 लाख घर बनाने का लक्ष्य था, लेकिन सरकार ने बाद में 9.66 लाख घरों को बनाने की मंजूरी दी. इनमें से अब तक करीब 9.07 लाख घरों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अहमदाबाद शहर के पश्चिमी इलाके (झुग्गी के सेक्टर -3) के सरदार पटेल स्टेडियम वार्ड में झुग्गा बस्तियों के स्थान पर इन घरों और दुकानों का निर्माण किया गया है. 

लाभार्थी को मिलेगा घर की छत ढलाई के लिए अतिरिक्त 50 हजार रुपये

साल 2025-26 से राज्य सरकार ने पीएम आवास योजना (ग्रामीण) में नया प्रावधान जोड़ा है. इसके तहत प्रत्येक लाभार्थी को घर की छत की ढलाई के लिए 50 हजार रुपये की अतिरिक्त सहायता राशि दी जाएगी. इस पूरी लागत को राज्य सरकार ही वहन करेगी. जानकारी के अनुसार, इस योजना के अंतर्गत अब तक 34,759 परिवारों को कुल 173.80 करोड़ रुपये की मदद दी जा चुकी है.

मुख्यमंत्री प्रोत्साहन सहायता योजना

मुख्यमंत्री प्रोत्साहन सहायता योजना के अनुसार पहली किस्त मिलने के 6 महीने के अंदर घर का निर्माण पूरा करने वाले कारीगरों को प्रोत्साहन राशि के उद्देश्य से 20 हजार रुपये अतिरिक्त राशि दी जाती है. अब तक इस योजना के तहत 74,930 लाभार्थियों को 149.86 करोड़ रुपये की सहायता दी जा चुकी है.

यह भी पढ़े: Metro Line: दुर्गा पूजा से पहले बंगाल को मिलेगा बड़ा तोहफा, पीएम मोदी आज करेंगे तीन नए मेट्रो मार्गों का शुभारंभ