पीएम मोदी की देश से अपील, विदेशी ऐप्स की जगह अपनाएं देसी, ये हैं WhatsApp, Gmail और MS Office के विकल्प

PM Modi Appeals To Use Swadeshi Tech: पीएम मोदी ने ‘स्वदेशी टेक’ का आह्वान किया है. WhatsApp से Amazon तक हर विदेशी ऐप का देसी विकल्प मौजूद है जैसे Arattai, Mappls, Zoho और Flipkart. जानिए कैसे भारत डिजिटल आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है और विदेशी टेक दिग्गजों को टक्कर दे रहा है.

By Govind Jee | September 26, 2025 1:45 PM

PM Modi Appeals To Use Swadeshi Tech: सुबह उठते ही सबसे पहले क्या खोलते हैं? व्हाट्सएप. रास्ता पूछना हो तो गूगल मैप्स. ऑफिस का काम हो तो वर्ड, एक्सेल या जीमेल. और शॉपिंग करनी हो तो अमेज़न. यानी हमारी रोजमर्रा की जिंदगी पूरी तरह विदेशी डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म्स पर टिकी हुई है. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब दिशा बदलने की अपील की है. उन्होंने कहा है, “भारत को तकनीकी आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ना होगा और आम लोग स्वदेशी डिजिटल प्लेटफॉर्म अपनाएं.” 

मोदी का तर्क साफ है कि अगर हम भारतीय नवाचार को सपोर्ट करेंगे, तो देश की डिजिटल इकोसिस्टम मजबूत होगी. ये बयान ऐसे वक्त में आया है जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर भारी शुल्क थोप दिया है और H1-B वीजा की फीस सीधे 1 लाख डॉलर कर दी है. मतलब साफ है कि अब टेक्नोलॉजी के मामले में खुद का सहारा ही सबसे बड़ा सहारा है.

PM Modi Appeals To Use Swadeshi Tech: WhatsApp का देसी विकल्प – Arattai

Zoho Corporation का बनाया हुआ चैटिंग ऐप. इसमें एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन, ग्रुप चैट और मल्टीमीडिया शेयरिंग जैसी सुविधाएँ हैं. लोकल सर्वर और डेटा सुरक्षा पर जोर देता है. सवाल सिर्फ ये है कि क्या ये कभी व्हाट्सएप जितना लोकप्रिय हो पाएगा?

Google Maps का भारतीय साथी – Mappls

MapmyIndia का Mappls भारतीय भूगोल के लिए सटीक नेविगेशन और स्थानीय जानकारी देता है. इसमें वास्तविक समय ट्रैफिक अपडेट, विस्तृत नक्शे और लोकेशन सर्विस की पूरी सुविधा है. गांव की पगडंडी से लेकर शहर की भीड़भाड़ वाली सड़कों तक, सब कवर.

Microsoft Word का देसी वर्जन – Zoho Writer

Zoho Writer एक क्लाउड-बेस्ड वर्ड प्रोसेसिंग टूल है. इसमें एडवांस्ड फॉर्मैटिंग, सहयोगात्मक संपादन और Zoho की दूसरी ऐप्स से कनेक्शन मिलता है. ऑफिस, प्रोफेशनल और बिजनेस यूजर्स के लिए यह आदर्श टूल है.

Excel का विकल्प – Zoho Sheet

Zoho Sheet भारतीय यूज़र्स के लिए तैयार किया गया स्प्रेडशीट सॉफ़्टवेयर है. इसमें डेटा विश्लेषण, चार्टिंग टूल और रियल-टाइम सहयोग जैसी खूबियां हैं. यानी, एक्सेल जैसी ही ताक़त अब स्वदेशी वर्जन में.

PowerPoint की जगह – Zoho Show

प्रेजेंटेशन बनाने का स्वदेशी टूल. इसमें स्लाइड, टेम्पलेट और टीमवर्क फीचर मौजूद हैं. खास बात यह कि हाल ही में IT मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट ब्रीफिंग में PowerPoint छोड़कर Zoho Show का इस्तेमाल किया.

Gmail का भारतीय मेल – Zoho Mail

Zoho Mail साफ-सुथरे इंटरफेस, ईमेल मैनेजमेंट टूल्स और डेटा प्राइवेसी के लिए जाना जाता है. यह व्यक्तिगत और पेशेवर दोनों यूजर्स के लिए उपयुक्त है. Gmail का मजबूत विकल्प बनने की ओर बढ़ रहा है.

Adobe Sign का भारतीय विकल्प – Zoho Sign

Zoho Sign डिजिटल सिग्नेचर और दस्तावेज सत्यापन के लिए सुरक्षित प्लेटफॉर्म है. यह कानूनी रूप से मान्य ई-सिग्नेचर उपलब्ध कराता है और भारतीय नियमों के अनुरूप है. बिजनेस के डिजिटल ट्रांजिशन में ये अहम भूमिका निभा सकता है.

Amazon का भारतीय प्रतिद्वंदी – Flipkart

ई-कॉमर्स के क्षेत्र में Flipkart लंबे समय से Amazon का देसी विकल्प बना हुआ है. इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर फैशन तक, Flipkart भारतीय उपभोक्ताओं को सहज और भरोसेमंद शॉपिंग अनुभव देता है और स्थानीय विक्रेताओं को भी सपोर्ट करता है.

 भारत के पास हर बड़े विदेशी प्लेटफॉर्म का देसी विकल्प मौजूद है. चाहे वो चैटिंग हो, नेविगेशन हो, डॉक्यूमेंटेशन हो या ई-कॉमर्स. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश साफ है कि “स्वदेशी टेक अपनाओ, डिजिटल भारत मजबूत बनाओ.” अब असली सवाल जनता के पास है. क्या आप अगले महीने व्हाट्सएप छोड़कर Arattai डाउनलोड करेंगे? या फिर आदतें बदलना अभी भी मुश्किल लगेगा?

पढ़ें: बाइडेन को थी विदेश नीति की समझ, भारत के रूसी तेल खरीद पर एक्सपर्ट ने ट्रंप को सुनाई खरी-खोटी