ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार को घेरने की तैयारी, कांग्रेस ने मानसून सत्र के लिए बनाई रणनीति
Parliament Monsoon Session: कांग्रेस ने मंगलवार को फैसला किया कि 21 जुलाई से आरंभ हो रहे संसद के मानसून सत्र के दौरान वह पहलगाम हमले के आतंकियों के बारे में अब तक पता नहीं चलने, ऑपरेशन सिंदूर को "रोके जाने" और बिहार में जारी मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाएगी.
Parliament Monsoon Session: कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई कांग्रेस के संसदीय रणनीतिक समूह की बैठक में सरकार को घेरने की तैयारी पर चर्चा की गई. बैठक के बाद राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि देश यह पूछ रहा है कि पहलगाम में 26 महिलाओं के मांग का सिंदूर उजाड़ने वाले आतंकी कहां हैं. उन्होंने कहा कि यह भी मुद्दा है कि अमेरिका के दबाव में ऑपरेशन सिंदूर को रोका गया.
ऑपरेशन सिंदूर और सीजफायर के मुद्दे पर सरकार से जवाब मांगेगी कांग्रेस
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि संसद में पार्टी की सर्वोच्च प्राथमिकता ऑपरेशन और सीजफायर मामले पर सरकार से जवाब मांगने की होगी. उन्होंने कहा कि पार्टी पुनरीक्षण के विषय को भी उठाएगी.
पुनरीक्षण से लोकतंत्र को खतरा
प्रमोदी तिवारी ने कहा, निर्वाचन आयोग जिस तरह से पुनरीक्षण कर रहा है उससे लोकतंत्र को खतरा है. उन्होंने कहा, मानसून सत्र में जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्ज देने की मांग भी उठाई जाएगी. संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई को आरंभ होगा और 21 अगस्त तक चलेगा.
