Fact check: फैलाई जा रही है मोहन भागवत की प्रभात खबर के Logo वाली भ्रामक तस्वीर

Fact Check: प्रभात खबर के लोगों का एक सोशल मीडिया पोस्ट में गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया है. पोस्ट में सच्चाई से इतर भ्रामक बातें लिखी गई है. और उसपर प्रभात खबर का लोगो (Logo) लगाया गया है. पोस्ट में मोहन भागवत की प्रभात खबर के लोगो वाली भ्रामक तस्वीर पेश की गई है.

By Pritish Sahay | December 19, 2025 12:30 AM

Fact Check: सोशल मीडिया में प्रभात खबर के लोगो (Logo) का गलत इस्तेमाल किया गया है. सोशल मीडिया पर प्रभात खबर का लोगो लगाकर एक भ्रामक पोस्ट किया गया है. जबकि सच्चाई इससे पूरी तरह इतर है. प्रभात खबर ने ऐसा कोई पोस्ट नहीं किया है. फैक्ट चेक में इस गलत पोस्ट की पोल खुल गई है. पोस्ट में मोहन भागवत की प्रभात खबर के लोगो वाली भ्रामक तस्वीर पेश की गई है. प्रभात खबर ने अपने सोशल मीडिया में ऐसा कोई पोस्ट नहीं किया है.

प्रभात खबर ने अपने पोस्ट में क्या लिखा था

प्रभात खबर की ओर से सोशल मीडिया में RSS प्रमुख मोहन भागवत का एक संदेश पोस्ट किया गया था. अपने संदेश में उन्होंने कहा था- देश हर चीज से ऊपर है, यह भारत के लिए जीने का समय है. उन्होंने चेतावनी दी कि देश में केवल राष्ट्र भक्ति चलेगी, ‘टुकड़े-टुकड़े’ वाली भाषा नहीं… इस पोस्ट को एक शख्स ने गलत तरीके से इस्तेमाल किया है. प्रभात खबर की लोगो लगाकर एक भ्रामक पोस्ट कर दिया.

फैक्ट चेक में सामने आई सच्चाई

जब इस फर्जी पोस्ट का प्रभात खबर ने फैक्ट चेक किया तो सच्चाई सामने आई. प्रभात खबर की ओर से ऐसा कोई भ्रामक पोस्ट नहीं किया गया था, पोस्ट में मोहन भागवत की प्रभात खबर के लोगो वाली भ्रामक तस्वीर पेश की गई है. यह प्रभात खबर की छवि खराब करने का भी प्रयास है. प्रभात खबर इसी कड़ी निंदा करता है और लोगो के भ्रामक इस्तेमाल के खिलाफ सख्त हिदायत देता है.

सोशल मीडिया पर किया गया भ्रामक पोस्ट