Masood Azhar: मसूद अजहर पर पाकिस्तान और अफगानिस्तान आमने-सामने, तालिबन ने कहा- पाक में है अजहर

Masood Azhar: मसूद अजहर पाकिस्तान में हुए कई हमलों का आरोपी है. कंधार विमान अपहरण कांड में भी वो मुख्य आरोपी है. मीडिया सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स यानी FATF की ग्रे लिस्ट से बाहर आना चाहता है इसीलिए वो यह मुद्दा उठा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2022 10:27 AM

Masood Azhar: जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को लेकर पाकिस्तान और अफगानिस्तान आमने-सामने हो गयी है. बीते दिनों पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को एक चिट्ठी लिखी थी जिसमें लिखा गया था कि जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर अफगानिस्तान में है. अब अफगानिस्तान की तालिबान हुकूमत ने बुधवार को पाकिस्तान के इस आरोप को खारिज करते हुए कहा कि सरगना मसूद अजहर पाकिस्तान में ही है. बता दें कि भारत सरकार ने भी कई बार कहा है कि अजहर पाकिस्तान में ही मौजूद है.

कई हमलों का आरोपी है मसूद अजहर

बता दें कि पाकिस्तान सरकार का कहना है कि मसूद अजहर पाकिस्तान में हुए कई हमलों का आरोपी है. कंधार विमान अपहरण कांड में भी वो मुख्य आरोपी है. मीडिया सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स यानी FATF की ग्रे लिस्ट से बाहर आना चाहता है इसीलिए वो यह मुद्दा उठा रहा है. पाकिस्तान ने तालिबान हुकूमत को एक लेटर लिखकर कहा था कि अजहर नांगरहार या कुनार में कहीं छिपा है. साथ ही यह मांग की थी कि अफगानिस्तान अजहर को गिरफ्तार कर उसे सौंप दे.

पाकिस्तान के दावे को तालिबान ने नकारा

पाकिस्तान सरकार के लेटर का जवाब देते हुए बुधवार को तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने साफ कर दिया कि मसूद अहजर उनके देश में नहीं है. साथ ही उसने यह आरोप लगाया कि JEM सरगना पाकिस्तान में ही मौजूद है. पाकिस्तान ने दिखावा करते हुए संगठन जैश ए मोहम्मद पर 2002 में प्रतिबंध लगाया था. बता दें कि पाकिस्तान ने जैश ए मोहम्मद से जुड़े दो संगठनों अल-रहमत ट्रस्ट बहावलपुर और अल-फुरकार ट्रस्ट कराची पर 2019 में प्रतिबंध लगा दिया था.

Also Read: Masood Azhar: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को पत्र लिखकर मसूद अजहर की गिरफ्तारी की मांग: सूत्र

FATF के दबाव में पाकिस्तान की कार्रवाई

बता दें कि फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) ने पाकिस्तान को तीन साल से टेरर फंडिंग के खिलाफ कार्रवाई न करने के आरोपों के चलते ग्रे लिस्ट में रखा है. बताया जा रहा है कि इसी दबाव के कारण पाकिस्तान आतंकवादियों पर कार्रवाई के कदम उठाने के लिए मजबूर हो गया है. बीते दिनों लश्कर ए तैयबा (एलईटी) के ऑपरेशनल कमांडर साजिद मीर को लेकर पाकिस्तान ने कार्रवाई करने का दावा किया है और कहा है कि एलईटी के ऑपरेशनल कमांडर साजिद मीर पर कार्रवाई करते हुए उसे मार दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version