ट्रोलिंग की शिकार हुईं शहीद की पत्नी, महिला आयोग समर्थन में आया सामने 

Vinay Narwal Wife Get Trolled: पहलगाम हमले में मारे गए विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. जिसके बाद राष्ट्रीय महिला आयोग हिमांशी के समर्थन में सामने आया है. आयोग ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा है कि किसी भी महिला को उसके विचारों को प्रकट करने के लिए ट्रोल करना स्वीकार नहीं किया जाएगा.

By Neha Kumari | May 5, 2025 12:21 PM

Vinay Narwal Wife Get Troll: पहलगाम हमले में शहीद विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी को लगातार सोशल मीडिया पर उनके एक बयान के कारण ट्रोल किया जा रहा है. जिसके बाद अब राष्ट्रीय महिला आयोग हिमांशी के समर्थन में सामने आया है. आयोग ने हिमांशी का समर्थन करते हुए कहा कि किसी भी महिला को उसकी सोच-विचार लोगों के सामने प्रकट करने के लिए ट्रोल करना सही नहीं है. इसे किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जाएगा.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, कुछ दिनों पहले हिमांशी अपने परिवार वालों के साथ जा रही थीं, तभी मीडियावाले आते हैं और उनसे पहलगाम हमले के बारे में सवाल करते हैं. पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए हिमांशी कहती हैं कि मैं देश के लोगों से कहना चाहती हूं कि वे विनय के लिए प्रार्थना करें कि वह जहां भी रहें, शांति से रहें. मैं चाहती हूं कि हमें न्याय मिले, लेकिन इस घटना के कारण कश्मीरी लोगों या किसी विशेष धर्म समुदाय के लोगों के प्रति मन में नफरत न पाले. किसी भी कश्मीरी या विशेष धर्म समुदाय के लोगों के प्रति नफरत न फैलाएं. मैं देख रही हूं कि लगातार उनके लिए नफरत फैलाई जा रही है. कृपया आप लोग ऐसा न करें. हम बस शांति चाहते हैं, सिर्फ शांति.

हिमांशी के इस बयान के सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोगों ने हिमांशी को ट्रोल करना शुरू कर दिया. लोगों का कहना है कि हिमांशी ऐसी घटना के बाद भी इस तरह के बयान कैसे दे सकती हैं. सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा उन पर ऐसा फूटा कि बस कुछ घंटों में ही उनके इस पोस्ट को हजारों लोगों ने रीपोस्ट कर उन पर तंज कसा.

यह भी पढ़े: Train Cancelled List: यात्रा पर निकलने से पहले देखें पूरी लिस्ट, रेलवे ने इन ट्रेनों को किया रद्द