आधार कार्ड खो जाने पर परेशान होने की जरूरत नहीं, ऐसे करें डाउनलोड

नयी दिल्ली : किसी भी सरकारी सुविधा का लाभ लेना हो या दैनिक जरूरत हो, आज आधार नंबर की मांग हर जगह की जाती है. नया बैंक खाता खुलवाना हो, मोबाइल के लिए नया सिमकार्ड लेना हो, लाइसेंस बनवाना हो, पासपोर्ट बनवाना हो, हर जगह आधार कार्ड की जरूरत होती है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) की ओर से जारी आधार कार्ड अब व्यक्ति की पहचान बन गयी है. लेकिन, हर जरूरत में काम आनेवाला आधार कार्ड अगर गुम हो जाये तो क्या करें?

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2020 9:14 PM

नयी दिल्ली : किसी भी सरकारी सुविधा का लाभ लेना हो या दैनिक जरूरत हो, आज आधार नंबर की मांग हर जगह की जाती है. नया बैंक खाता खुलवाना हो, मोबाइल के लिए नया सिमकार्ड लेना हो, लाइसेंस बनवाना हो, पासपोर्ट बनवाना हो, हर जगह आधार कार्ड की जरूरत होती है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) की ओर से जारी आधार कार्ड अब व्यक्ति की पहचान बन गयी है. लेकिन, हर जरूरत में काम आनेवाला आधार कार्ड अगर गुम हो जाये तो क्या करें?

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के गुम हो जाने पर अब परेशान होने की जरूरत नहीं है. यूआईडीएआई के वेबसाइट से आप आधार कार्ड की कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं. कॉपी को डाउनलोड करने के बाद इसका प्रिंट ले सकते हैं. आधार कार्ड की ही तरह डिजिटल कॉपी या प्रिंटेड कॉपी मान्य होती है. यूआईडीएआई के मुताबिक, इसे कोई अस्वीकार नहीं कर सकता है.

आधार कार्ड की कॉपी हर कोई डाउनलोड नहीं कर सकता है. इसके लिए यूआईडीएआई की ओर से मांगे गये विवरण को देना होता है. इसमें आपको अपना आधार नंबर, एनरॉल आईडी, वर्चुअल आई के साथ-साथ मोबाइल नंबर भी देना होता है. इसके लिए जरूरी है कि आपका मोबाइल नंबर सक्रिय हो.

ऐसे डाउनलोड कर सकते हें आधार कार्ड की कॉपी

  • सबसे पहले आपको यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है.

  • इसके बाद आपको ‘माई आधार’ के सेक्शन पर क्लिक करना होगा.

  • फिर आपको ‘गेट आधार’ टैब के ‘डाउनलोड आधार’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

  • इसके बाद आपको अपना आधार नंबर या इनरॉलमेंट आईटी या वर्चुअल आइडी के विवरण भरने होते हैं.

  • सभी विवरणों को भरने के साथ कैप्चा कोड को अंकित करना होता है.

  • इसके बाद ‘सेंड ओटीपी’ पर क्लिक करें.

  • अब आपके आधार नंबर से जुड़े पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी आयेगा.

  • इसे वेबसाइट पर अंकित करना होगा, साथ ही एक छोटा-सा सर्वे आयेगा.

  • इस सर्वे में हिस्सा लीजिए और उसके बाद वेरिफाई करने के बाद डाउनलोड बटन पर क्लिक करें.

  • डाउनलोड बटन पर क्लिक करते ही आपका ई-आधार डाउनलोड हो जायेगा.

  • यह ई-आधार कार्ड पासवर्ड संरक्षित फाइल होता है. पासवर्ड के लिए अपने नाम के पहले चार अक्षर (अंगरेजी के बड़े अक्षरों में) और जन्म वर्ष को प्रविष्ट करना होता है.

  • इसके बाद आपका ई-आधार खुल जायेगा.

Next Article

Exit mobile version