भारत लाया जायेगा भगोड़ा हीरा व्यापारी नीरव मोदी, ब्रिटेन ने दी प्रत्यर्पण को मंजूरी

भारत के भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी को ब्रिटेन से वापस लाने का रास्ता साफ हो गया है. ब्रिटेन की होम सेक्रेटरी प्रीति पटेल ने उसके प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है. इस बात की जानकारी अधिकारियों के जरिये मिली है, जिसे हिंदुस्तान टाइम्स ने प्रकाशित किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2021 8:06 PM

भारत के भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी को ब्रिटेन से वापस लाने का रास्ता साफ हो गया है. ब्रिटेन की होम सेक्रेटरी प्रीति पटेल ने उसके प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है. इस बात की जानकारी अधिकारियों के जरिये मिली है. नीरव मोदी के पास 14 दिन का समय है और वो इस दौरान प्रत्यर्पण के खिलाफ कोर्ट में अपील कर सकता है.

ज्ञात हो कि फरवरी माह में लंदन के मजिस्ट्रेट कोर्ट ने भारत सरकार के पक्ष में फैसला दिया था. कोर्ट ने यह स्पष्ट कर दिया था कि नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के लिए जो भी कानूनी अड़चनें हैं उसे दूर किया जायेगा. इस फैसले को ब्रिटिश होम सेक्रटरी प्रीति पटेल से मंजूरी का इंतजार था, जो आज उन्होने दे दी.

नीरव मोदी अभी लंदन की जेल में बंद है. उसकी कंपनी और अधिकारियों ने देश में पीएनबी घोटाला किया था और बैंक के साथ 13 हजार 570 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है और देश से फरार हो गया है.

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version