जम्‍मू-कश्‍मीर में NIA का बड़ा ऑपरेशन, टेरर फंड‍िंग मामले में 13 आतंकी ठ‍िकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी

NIA ने आतंकी साजिश मामले की जांच को लेकर जम्मू कश्मीर के 13 ठिकानों पर सोमवार को छापेमारी की. रेड में शामिल अधिकारियों ने बताया कि पुलवामा, शोपियां और अनंतनाग जिलों में आतंकियों के संबंधित ठिकानों पर छापे मारे गए हैं.

By Pritish Sahay | May 15, 2023 3:23 PM

Jammu Kashmir Terror Funding: जम्मू कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों में शामिल लोगों और उनके ओवर ग्राउंड वर्कर के खिलाफ एनआईए ने जांच अभियान चलाया. बता दें इन्हीं जगहों पर विभिन्न प्रतिबंधित संगठनों के कैडर और वर्कर्स की ओर से आतंकवादी और विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने की आपराधिक साजिश रची गई थी. इसी कड़ी में NIA ने जम्मू-कश्मीर के बडगाम, शोपियां, पुलवामा, श्रीनगर और अनंतनाग जिलों में 13 स्थानों पर तलाशी ली.

कश्मीर में 13 ठिकानों पर एनआईए का छापा: गौरतलब है कि राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने आतंकी साजिश के मामले की जांच को लेकर जम्मू कश्मीर इन ठिकानों पर आज यानी सोमवार को छापेमारी की. रेड में शामिल अधिकारियों ने बताया कि पुलवामा, शोपियां और अनंतनाग जिलों में आतंकियों के संबंधित ठिकानों पर छापे मारे गए हैं. बता दें, एनआईए ने अदालत के आदेश के बाद गैरकानूनी निरोधक अधिनियम के तहत कश्मीर में तीन आरोपियों की संपत्तियां पिछले सप्ताह कुर्क की थी. 

Next Article

Exit mobile version