NHAI: क्यूआर कोड स्कैन करते ही राजमार्ग पर उपलब्ध सुविधा की मिलेगी जानकारी
यात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर क्यूआर कोड वाले साइन बोर्ड लगाने का फैसला लिया है. इसका मकसद राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रा करने वाले लोगों को बेहतर सुविधा मुहैया कराना है.
NHAI: राष्ट्रीय राजमार्ग का तेजी से विस्तार हो रहा है. सरकार की कोशिश सड़क नेटवर्क के विस्तार के साथ ही यात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने की है. इस बाबत राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर क्यूआर कोड वाले साइन बोर्ड लगाने का फैसला लिया है. इसका मकसद राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रा करने वाले लोगों को बेहतर सुविधा मुहैया कराना है. क्यूआर कोड से यात्रियों को राजमार्ग पर उपलब्ध हर तरह की सुविधा की जानकारी उपलब्ध होगी. राजमार्ग पर लगने वाले क्यूआर कोड के जरिये यात्रियों को राजमार्ग का नंबर, दूरी, प्रोजेक्ट की लंबाई, आपातकालीन हेल्पलाइन (1033) नंबर की जानकारी मिलेगी.
आपातकालीन नंबर मुहैया कराने का मकसद आपात स्थिति में यात्री को नंबर पर कॉल करके मदद लेने की सुविधा मुहैया कराना है. देखा गया है पेट्रोल पंप कितनी दूरी पर है, इसकी जानकारी नहीं होने से परेशानी होती है. क्यूआर कोड के जरिये यात्रियों की यह परेशानी खत्म हो जायेगी. यात्रियों को राष्ट्रीय राजमार्ग पर पेट्रोल पंप, टोल, टोल मैनेजर, और अन्य अधिकारियों के नंबर की जानकारी मिल सकेगी. इससे यात्रियों को बेवजह परेशानी से मुक्ति मिलेगी.
अस्पताल और अन्य आपातकालीन जानकारी होगी उपलब्ध
यात्रा के दौरान किसी की तबीयत खराब हो जाए तो उसे अस्पताल की जानकारी हासिल करने के लिए परेशान नहीं होना होगा. क्यूआर कोड को स्कैन करते ही आसपास अस्पताल की जानकारी मिल जायेगी. साथ ही शौचालय, पुलिस स्टेशन, रेस्तरां, टोल प्लाजा, ट्रक पार्किंग, पंचर की दुकान की जानकारी भी उपलब्ध होगी. इसके अलावा गाड़ियों की सर्विस, चार्जिंग स्टेशन संबंधी जानकारी मिलेगी. क्यूआर कोड टोल प्लाजा, विश्राम स्थल, ट्रक लेबाय राजमार्ग के शुरुआत और अंत में लगाए जाएंगे.
मंत्रालय का मानना है कि क्यूआर कोड सुविधा शुरू होने से सड़क पर मिलने वाली सभी तरह की जानकारी आसानी से मिलेगी और इससे सड़क सुरक्षा मजबूत होगी. मंत्रालय की कोशिश राजमार्ग पर यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाना है और इसके लिए कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं.
| ReplyForwardShare in chatNew |
