NEET 2021 काउंसलिंग: मनसुख मंडाविया ने रेजिडेंट डॉक्टरों से आंदोलन खत्म करने की अपील की, मिला ये जवाब

डॉ मनसुख मंडाविया ने रेजिडेंट डॉक्टरों से आंदोलन खत्म करने का आग्रह किया, तो डॉक्टर्स एसोसिएशन ने कहा कि पुलिस डॉक्टरों पर हमले के लिए लिखित माफी मांगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2021 6:56 PM

नयी दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया (Dr Mansukh Mandaviya) ने नीट 2021 की काउंसलिंग (NEET 2021 Counseling) शुरू होने में हो रही देरी की वजह से आंदोलन कर रहे रेजिडेंट डॉक्टरों से मंगलवार को आग्रह किया कि अपना आंदोलन समाप्त कर दें. इस पर FORDA के अध्यक्ष डॉ मनीष ने कहा कि उनका आंदोलन जारी है. उनकी मांग है कि सोमवार को दिल्ली के आईटीओ पर रेजिडेंट डॉक्टर्स पर बर्बर कार्रवाई करने वाली पुलिस से लिखित माफी की मांग की.

फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) डॉ मनीष ने कहा कि पुलिस की इस कार्रवाई के खिलाफ उनका आंदोलन जारी है. वह सभी रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (RDA) के साथ मंगलवार की रात को 8 बजे एक बैठक होगी और उसमें आंदोलन के भविष्य की रूपरेखा पर अंतिम फैसला किया जायेगा.

इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने प्रदर्शन कर रहे रेजिडेंट डॉक्टरों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और उनसे नीट पीजी काउंसलिंग (NEET PG Counseling) में देरी के खिलाफ चल रहे आंदोलन को वृहद जनहित में रद्द करने का अनुरोध किया.

Also Read: NEET Counselling 2021: जानें कब शुरू होगी नीट की काउंसलिंग, यहां देखें स्टेट काउंसलिंग वेबसाइट्स की लिस्ट

फेडरेशन ऑफ रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (फोरडा) के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के बाद उन्होंने कहा कि सरकार सभी आवश्यक कदम उठा रही है. 6 जनवरी को सुनवाई की निर्धारित तारीख से पहले सुप्रीम कोर्ट में ईडब्ल्यूएस रिपोर्ट के संबंध में उचित जवाब दिया जायेगा.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘हमारे रेजिडेंट डॉक्टर नीट पीजी काउंसलिंग में देरी को लेकर पिछले कुछ दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. मैंने इस मुद्दे को हल करने के लिए निर्माण भवन में प्रदर्शनरत डॉक्टरों के प्रतिनिधिमंडल से बैठक की.’

उन्होंने कहा, ‘हम काउंसलिंग नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट में यह मामला विचाराधीन है. भारत सरकार 6 जनवरी 2022 को होने वाली सुनवाई से पहले सर्वोच्च न्यायालय में जवाब सौंपेगी. हम अदालत से इस मुद्दे पर सुनवाई तेज करने का अनुरोध करते हैं, ताकि जल्द से जल्द काउंसलिंग शुरू की जा सके.’

Also Read: Kanpur News: नीट-पीजी की काउंसलिंग को लेकर हड़ताल पर जूनियर डॉक्टर, मरीजों का भी कर रहे इलाज

स्वास्थ्य मंत्री डॉ मंडाविया ने कोरोना संकट के दौरान रेजिडेंट डॉक्टरों और स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों द्वारा किये गये उल्लेखनीय काम के लिए उनका आभार भी जताया. नीट-पीजी 2021 की काउंसिलिंग में देरी को लेकर आंदोलन तेज करते हुए बड़ी संख्या में रेजिडेंट डॉक्टरों ने मंगलवार को केंद्र द्वारा संचालित सफदरजंग अस्पताल के परिसरों में प्रदर्शन किया.

Posted By: Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version