उपराष्ट्रपति के लिए NDA में मंथन जारी, इस दिन हो सकता है ऐलान

Vice President Election: भारत के नए उपराष्ट्रपति के चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. एनडीए ने उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है और 17 अगस्त को भाजपा की अहम बैठक में नाम तय होने की संभावना है. पीएम मोदी और जेपी नड्डा को चयन की जिम्मेदारी सौंपी गई है. यदि विपक्ष भी उम्मीदवार उतारता है, तो 9 सितंबर को मतदान होगा.

By Ayush Raj Dwivedi | August 16, 2025 11:41 AM

Vice President Election: भारत के अगले उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनावी प्रक्रिया तेज़ हो गई है. सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उम्मीदवार चयन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. सूत्रों के अनुसार, भाजपा पार्लियामेंट्री बोर्ड 17 अगस्त को शाम 6 बजे दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में बैठक करेगा, जिसमें उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम को अंतिम रूप दिया जाएगा.

बीजेपी की बैठक में कौन-कौन होगा शामिल

इस बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. एनडीए ने इस पद के उम्मीदवार के चयन का अधिकार पीएम मोदी और जेपी नड्डा को सौंपा है, जिससे माना जा रहा है कि इसी दिन नाम पर अंतिम मुहर लग सकती है.

भाजपा के सूत्रों का कहना है कि एनडीए के उम्मीदवार 20 या 21 अगस्त को नामांकन दाखिल कर सकते हैं, क्योंकि नामांकन की अंतिम तिथि 21 अगस्त है. चुनाव आयोग के अनुसार, यदि विपक्ष की ओर से भी उम्मीदवार खड़ा किया जाता है, तो उपराष्ट्रपति चुनाव 9 सितंबर को आयोजित होगा.

जगदीप धनखड़ ने कुछ दिन पहले ही दिया था इस्तीफा

उल्लेखनीय है कि वर्तमान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने हाल ही में स्वास्थ्य कारणों के चलते इस्तीफा दिया, जिससे यह चुनाव आवश्यक हो गया है. चूंकि एनडीए को लोकसभा और राज्यसभा मिलाकर निर्वाचक मंडल में पूर्ण बहुमत प्राप्त है, ऐसे में मुकाबले की स्थिति में भी गठबंधन उम्मीदवार की जीत तय मानी जा रही है. नामांकन के दिन एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी दिल्ली बुलाए गए हैं, ताकि वे इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया में भाग ले सकें. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने पुष्टि की है कि उम्मीदवार के नाम को अंतिम रूप देने की जिम्मेदारी प्रधानमंत्री मोदी और अध्यक्ष नड्डा निभाएंगे.