Breaking News Live: प्रधानमंत्री मोदी रविवार को बी-20 सम्मेलन को करेंगे संबोधित

Breaking News Live Updates: देश-विदेश की पॉलिटिक्स, क्राइम समेत हर बीट की जरूरी खबरों के लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के नेशनल Live सेक्शन के साथ. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले.

By ArbindKumar Mishra | August 24, 2023 10:04 PM

मुख्य बातें

Breaking News Live Updates: देश-विदेश की पॉलिटिक्स, क्राइम समेत हर बीट की जरूरी खबरों के लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के नेशनल Live सेक्शन के साथ. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले.

लाइव अपडेट

प्रधानमंत्री मोदी रविवार को बी-20 सम्मेलन को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को बी-20 शिखर सम्मेलन भारत-2023 को संबोधित करेंगे. इसमें दुनियाभर के लगभग 1,700 उद्योग क्षेत्र के लोग और विशेषज्ञ शामिल होंगे. तीन दिन का यह सम्मेलन शुक्रवार से शुरू होगा. बिजनेस-20 (बी-20) जी-20 का एक मंच है, जो वैश्विक व्यापार समुदाय का प्रतिनिधित्व करता है. इसे 2010 में स्थापित किया गया था. जी-20 सम्मेलन अगले महीने होगा.

राहुल गांधी का दावा, सभी चार राज्यों में चुनाव जीतेगी कांग्रेस

लद्दाख के कारगिल में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस सभी चार राज्यों - मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में चुनाव जीतेगी.

शतरंज विश्व कप फाइनल में हारे भारत के प्रज्ञानानंदा

भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा फिडे शतरंज विश्व कप फाइनल में गुरुवार को मैग्नस कार्लसन से पहला टाइब्रेक मुकाबला हार गए. उतार चढाव से भरे इस मुकाबले में भारत के 18 वर्ष के प्रज्ञानानंदा ने दबाव में आकर अंक गंवा दिये. कार्लसन ने 45 चालों में पहला गेम जीता. अब उन्हें दूसरे गेम में सफेद मोहरों से खेलने का फायदा मिलेगा और प्रज्ञानानंदा को हर हालत में जीत दर्ज करनी होगी. इस बीच फेबियानो कारूआना ने पहले टाइब्रेक मुकाबले में निजात अबासोव को हराया और अब उन्हें तीसरा स्थान हासिल करने के लिये सिर्फ ड्रॉ की जरूरत है.

भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर लगाया ईडी के दुरुपयोग का आरोप

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि वो ईडी का दुरुपयोग कर रही है. इनका उद्देश्य सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए ईडी का इस्तेमाल करना है.

ब्रिक्स सम्मेलन में शी जिनपिंग के साथ पीएम मोदी की हुई बातचीत

ब्रिक्स सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच बातचीत हुई. बैठक में पीएम मोदी ने कहा, बैठक से कई साकारात्मक परिणाम सामने आये हैं. पीएम मोदी ने संगठन के विस्तार पर सहमित दी. ब्रिक्स में अर्जेंटीना और साउदी अरब को शामिल किया गया है.

भारतीय कुश्ती संघ की सदस्यता रद्द, चुनाव नहीं होने की वजह से WFI पर कार्रवाई

भारतीय कुश्ती संघ की सदस्यता रद्द हो गयी है. यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने चुनाव नहीं होने की वजह से बड़ी कार्रवाई करते हुए सदस्यता रद्द कर दी है.

नाबालिग लड़की की हत्या को लेकर पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में 12 घंटे का बंद

नाबालिग लड़की की हत्या को लेकर पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में 12 घंटे का बंद बुलाया गया है. सोमवार को सिलीगुड़ी के माटीगाड़ा इलाके में एक सुनसान जगह पर नाबालिग लड़की की हत्या कर दी गई, जब वह अपने स्कूल से घर लौट रही थी. जिस व्यक्ति ने कथित तौर पर नाबालिग लड़की का यौन शोषण करने का प्रयास किया और फिर उसकी हत्या कर दी, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. यह जानकारी सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस डीसीपी अभिषेक गुप्ता ने दी.

कैलिफोर्निया के बार में फायरिंग, पांच की मौत, हमलावर भी मारा गया

यूएस के कैलिफोर्निया के एक बार में फायरिंग की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है बार में फायरिंग की घटना में पांच लोगों की मौत हो गयी और छह लोग घायल हो गये हैं. बताया जा रहा है कि हमलावर भी मारा गया है.

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सड़क हादसा, डंपर के खाई में गिरने से 3 की मौत

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के डुडु इलाके में एक डंपर के सड़क से फिसलकर खाई में गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया. घायल व्यक्ति अभी भी वाहन के नीचे फंसे हुए हैं. उधमपुर एसएसपी डॉ विनोद कुमार ने बताया, पुलिस और स्थानीय लोगों द्वारा बचाव अभियान जारी है.

विश्व के कई नेताओं ने चंद्रयान-3 की सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी

दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान रात्रिभोज में विश्व के कई नेताओं ने चंद्रयान-3 की सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी.

उत्तर कोरिया ने लंबी दूरी का रॉकेट लॉन्च किया

दक्षिण कोरिया ने दावा किया है कि उत्तर कोरिया ने लंबी दूरी का रॉकेट लॉन्च किया है.

Next Article

Exit mobile version