National Award Winner और भाजपा के करीबी मधुर भंडारकर लेंगे प्रसून जोशी की जगह, बन सकते हैं सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष

चांदनी बार, सत्ता, ट्रैफिक सिगनल, फैशन, जेल जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके निर्माता-निर्देशन मधुर भंडारकर जल्द ही सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं. प्रसून जोशी ने साल 2017 में पद ग्रहण किया था और उनका कार्यकाल इसी साल अगस्त में खत्म हो चुका है लेकिन अभी तक सरकार ने किसी की घोषणा नहीं की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2020 3:42 PM

चांदनी बार, सत्ता, ट्रैफिक सिगनल, फैशन, जेल जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके निर्माता-निर्देशन मधुर भंडारकर जल्द ही सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं. प्रसून जोशी ने साल 2017 में पद ग्रहण किया था और उनका कार्यकाल इसी साल अगस्त में खत्म हो चुका है लेकिन अभी तक सरकार ने किसी की घोषणा नहीं की है.

आपको बता दें प्रसून जोशी से पहले निर्मता पहलाज निलहानी सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष बनाए गए थे, इसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई थी. फिल्म उड़ता पंजाब की रिलीज को रोकने को लेकर पहलाज काफी चर्ता में आए थे.

सिद्धिविनायक के भक्त हैं मधुर

मधुर हिंदू भगवान सिद्धिविनायक के बड़े भक्त हैं और खार में जब भी वे शहर में होते हैं अपने निवास से बिना चप्पल के मंगलवार को प्रभादेवी के मंदिर जाते हैं। उनके अनुसार फिल्म कॉर्पोरेट सबसे मुश्किल फिल्म थी क्योंकि अपनी पिछली फिल्म में पेज 3 संस्कृति को उघाड़ने के कारण कॉर्पोरेट लोगों ने उन्हें दूर ही रखना चाहा. पेप्सी – कोक विवाद से उन्होंने फिल्म कॉर्पोरेट की प्रेरणा ली. उनके कॉर्पोरेट फिल्म के बाद उन्हें विभिन्न मैनेजमेंट छात्रों के सामने कॉर्पोरेट मुद्दों पर लेक्चर के लिए आमंत्रित किया गया, हालांकि उन्होंने स्नातक की भी डिग्री हासिल नहीं की है।

प्रीति जैन कॉन्ट्रोवर्सी में आया था नाम

साल 2004 में मधुर भंडारकर पर अभिनेत्री प्रीति जैन ने कास्टिंग काउच का आरोप लगाया. उन्होंने मधुर पर फिल्म में लीड रोल और शादी करने का झांसा देकर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाये हैं. हालंकि 2005 में जैन को गिरफ्तार कर लिया गया, क्योँकि उन्होंने मधुर को मारने के लिए अंडरवर्ल्ड को 70,000 दिए थे.

हाल ही में यूपी के सीएम से मिले थे मधुर भंडारकर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा यूपी में देश की सबसे खूबसूरत फिल्म सिटी बनाने के ऐलान के दो दिन बाद मशहूर फिल्म निर्देशक मुधर भंडारकर ने उनसे रविवार को लखनऊ में मुलाकात की. सूत्रों की मानें तो यूपी में नई फिल्म इंडस्ट्री स्थापित करने को लेकर सीएम योगी और मधुर भंडारकर के बीच कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत हुई. योगी ने मधुर को राम मंदिर के प्रसाद के तौर पर प्रभु श्रीराम के तस्वीर वाला चांदी का सिक्का, रामचरित मानस, तुलसी माला और प्रयागराज कुम्भ की कॉफी टेबल बुक सौंपी.

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version