Mumbai School Girl Died: देर से स्कूल पहुंचने पर 100 बार उठक-बैठक, छात्रा की मौत, MNS ने कर दिया ऐसा दावा

Mumbai School Girl Died: महाराष्ट्र के पालघर से एक दुखद और हैरान करने वाली खबर सामने आई है. दावा किया जा रहा है कि एक निजी स्कूल की 6वीं कक्षा की छात्रा को देर से स्कूल पहुंचने पर 100 बार उठक-बैठक करने की सजा दी गयी, जिसके लगभग एक सप्ताह बाद उसकी मौत हो गई.

By ArbindKumar Mishra | November 15, 2025 9:52 PM

Mumbai School Girl Died: मुंबई के वसई क्षेत्र के सातिवली स्थित स्कूल की छात्रा अंशिका का शुक्रवार रात मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने दावा किया है कि अंशिका और 4 अन्य छात्रों को 8 नवंबर को स्कूल देर से पहुंचने के कारण 100-100 बार उठक-बैठक कराई गई. वसई से MNS नेता सचिन मोरे ने दावा किया कि पहले से ही स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होने के बावजूद उसे सजा दी गयी.

स्कूल शिक्षिका ने क्या बताया?

स्कूल की एक शिक्षिका ने कहा, “यह पता नहीं चल पाया है कि इस बच्ची ने कितने उठक-बैठक लगायी थी. यह भी नहीं पता कि उसकी मौत इसी वजह से हुई या किसी और वजह से.”

छात्रा की मौत की हो रही जांच

शिक्षा अधिकारी पांडुरंग गलांगे ने बताया कि अंशिका की मौत की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा, “जांच से उसकी मौत का सही कारण पता चलेगा.” अधिकारियों ने बताया कि अभी तक कोई पुलिस शिकायत दर्ज नहीं की गई है.