Mumbai on High Alert : मुंबई की 34 गाड़ियों में लगाए गए ह्यूमन बम, पुलिस को आया मैसेज

Mumbai on High Alert : मुंबई पुलिस ने बताया कि बम धमकी लश्कर-ए-जिहादी नाम के एक संगठन द्वारा दी गई है.

By Amitabh Kumar | September 5, 2025 12:20 PM

Mumbai on High Alert : मुंबई को दहलाने वाला मैसेज पुलिस को मिला है. मुंबई पुलिस ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस के आधिकारिक व्हाट्सऐप नंबर पर धमकी भरा मैसेज मिला है. मैसेज में दावा किया गया है कि शहर में 34 गाड़ियों में 34 “ह्यूमन बम” लगाए गए हैं और धमाके से पूरी मुंबई हिल जाएगी. खुद को “लश्कर-ए-जिहादी” बताने वाले संगठन ने कहा है कि 14 पाकिस्तानी आतंकी भारत में घुस चुके हैं और धमाकों में 400 किलो आरडीएक्स का इस्तेमाल होगा. मुंबई पुलिस सतर्क है और पूरे राज्य में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. धमकी की हर संभावना और स्रोत की जांच की जा रही है.

पूरे महाराष्ट्र की बढ़ाई गई सुरक्षा

मुंबई पुलिस ने बताया कि उसे एक धमकी भरी कॉल मिलने के बाद शहर में हाई अलर्ट जारी किया गया है. मुंबई पुलिस ने बताया कि बम धमकी “लश्कर-ए-जिहादी” नाम के एक संगठन द्वारा अनंत चतुर्दशी से ठीक पहले दी गई है. पुलिस ने यह भी कहा कि पूरे राज्य में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

यह भी पढ़ें : तहव्वुर राणा: मुंबई हमले का “खामोश साजिशकर्ता”, डॉक्टर से आतंकी बनने की कहानी

पुलिस ने बताया कि धमकी भरे मैसेज में दावा किया गया है कि 34 कारों में ह्यूमन बम लगाकर 400 किलो आरडीएक्स से धमाका किया जाएगा, जिससे एक करोड़ लोग मारे जाएंगे. इस मैसेज के आने के बाद पुलिस अलर्ट मोड में आ गई.

रेलवे स्टेशन उड़ाने की झूठी बम धमकी देने वाला गिरफ्तार

इस बीच सोमवार को महाराष्ट्र के ठाणे जिले में रेलवे स्टेशन उड़ाने की झूठी बम धमकी देने के आरोप में 43 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकारी रेलवे पुलिस (GRP) ने बताया कि आरोपी रूपेश मधुकर रणपिसे ने रविवार शाम करीब 4 बजे पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर कहा था कि उसने कलवा रेलवे स्टेशन पर बम लगाया है.