सिविल सेवा की तैयारी में बड़ा कदम: योगी सरकार की मुफ्त कोचिंग से अब तक 701 युवा सफल

Mukhyamantri Abhyuday Yojna: यह योजना केवल कोचिंग क्लास तक सीमित नहीं है, बल्कि उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू की पूरी तैयारी कराई जाती है. विषय विशेषज्ञ नए सिलेबस और आधुनिक तकनीक से छात्रों को मार्गदर्शन देते हैं.

By Shashank Baranwal | August 26, 2025 11:37 AM

Mukhyamantri Abhyuday Yojna: उत्तर प्रदेश सरकार ने SC/ST और OBC वर्ग के युवाओं को IAS, PCS और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता दिलाने के लिए बड़ी पहल की है. समाज कल्याण विभाग की पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र योजना (Pre-Examination Training Scheme) के तहत मुफ्त कोचिंग उपलब्ध कराई जा रही है. अब तक 701 उम्मीदवार चयनित हो चुके हैं. वित्तीय वर्ष 2025-26 में इसके लिए 11.24 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है.

यूपी सरकार की मुफ्त IAS-PCS कोचिंग

यह योजना केवल कोचिंग क्लास तक सीमित नहीं है, बल्कि उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू की पूरी तैयारी कराई जाती है. विषय विशेषज्ञ नए सिलेबस और आधुनिक तकनीक से छात्रों को मार्गदर्शन देते हैं.

लड़कियों के लिए खास पहल

लखनऊ में महिला पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र संचालित है, जहां दलित और आदिवासी बेटियों को प्रशासनिक सेवाओं में आगे बढ़ने के लिए तैयार किया जा रहा है. यह पहल सीधे तौर पर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दे रही है.

सीएम योगी आदित्यनाथ का फोकस: हर वर्ग को मुख्यधारा में लाना

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि समाज के हर वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. यह योजना न सिर्फ शिक्षा और प्रशिक्षण का अवसर देती है बल्कि युवाओं को प्रशासनिक सेवाओं में करियर बनाने का आत्मविश्वास भी देती है.

आंकड़े साबित कर रहे सफलता

  • 2017-18 से अब तक 6,784 अभ्यर्थी लाभान्वित
  • इनमें से 48 उम्मीदवार चयनित हुए संघ/राज्य लोक सेवा आयोगों में
  • 653 उम्मीदवार सफल हुए अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में
  • कोविड-19 के दौरान ऑनलाइन प्रशिक्षण से 81 अभ्यर्थियों का चयन हुआ

प्रदेश में 8 मुफ्त IAS-PCS कोचिंग सेंटर

वर्तमान में समाज कल्याण विभाग द्वारा 8 प्री-एग्जाम ट्रेनिंग सेंटर संचालित हैं:-

  • छत्रपति शाहू जी महाराज अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान, लखनऊ
  • आदर्श पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र (महिला), अलीगंज, लखनऊ
  • न्यायिक सेवा पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र, प्रयागराज
  • संत रविदास IAS-PCS प्रशिक्षण केंद्र, वाराणसी
  • डॉ. भीमराव अंबेडकर IAS-PCS केंद्र, अलीगढ़
  • डॉ. भीमराव अंबेडकर IAS-PCS केंद्र, आगरा
  • आईएएस-पीसीएस कोचिंग केंद्र, निजामपुर (हापुड़)
  • सरकारी IAS-PCS कोचिंग केंद्र, गोरखपुर

इन केंद्रों में SC/ST उम्मीदवारों को प्रशिक्षण दिया जाता है, बशर्ते उनके माता-पिता की वार्षिक आय 6 लाख रुपये तक हो.

क्यों है यह योजना खास?

  • मुफ्त IAS/PCS कोचिंग
  • आधुनिक सिलेबस व विशेषज्ञ गाइडेंस
  • ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम
  • SC/ST और OBC युवाओं के लिए सुनहरा अवसर
  • महिलाओं के लिए विशेष कोचिंग केंद्र