Morbi Bridge Collapse: बंद किया गया द्वारका का सुदामा केबल ब्रिज, अन्य पर नए सुरक्षा नियम लागू

Morbi Bridge Collapse: गुजरात के इस हादसे पर स्थिति का जायजा लेने के लिए पीएम मोदी आज मोरबी दौरे पर रहेंगे. यहां वो घायलों से मिलने के लिए अस्पताल जा सकते है. बताया जा रहा है पीएम मोदी वहां पहुंचकर घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी लेंगे. जानकारी हो कि पीएम मोदी तीन दिवसीय दौरे पर गुजरात में है.

By Aditya kumar | November 1, 2022 9:15 AM

Morbi Bridge Collapse: गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे में कई लोगों की जान गयी. इस दर्दनाक हादसे में करीब 134 लोगों के मारे जाने की खबर है. हालांकि, इस पुल हादसे के बाद कई सवाल भी खड़े हो रहे है और जांच जारी है. अब ऐसे घटनाओं से बचने के लिए सुरक्षा के इंतजाम कई अन्य जगहों पर भी कड़ी की जा रही है. ओखा और बेट द्वारका के बीच चलने वाली फेरी सेवाओं में नए सुरक्षा नियम लागू लिए गए है. द्वारका के सुदामा केबल ब्रिज को बंद कर दिया गया है. ऐसे ही देश के अन्य जगहों पर सुरक्षा के नए नियम लागू किए जा रहे है.

पीएम मोदी आज मोरबी दौरे पर, लेंगे स्थिति का जायजा

गुजरात के इस हादसे पर स्थिति का जायजा लेने के लिए पीएम मोदी आज मोरबी दौरे पर रहेंगे. यहां वो घायलों से मिलने के लिए अस्पताल जा सकते है. बताया जा रहा है पीएम मोदी वहां पहुंचकर घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी लेंगे. जानकारी हो कि पीएम मोदी तीन दिवसीय दौरे पर गुजरात में है. बीते सोइमवर को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की. बता दें कि पीएम मोदी ने इस दुखद हादसे की वजह से अपने कार्यक्रम में कई तरह के बदलाव किए है.

मामले में 9 लोगों को किया गया गिरफ्तार

बता दें कि गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी पर स्थित इस झूलता पुल के अचानक टूटकर गिर जाने का प्रमुख कारण भारी संख्या में वहां लोगों का होना बताया जा रहा है. बीते रविवार को हुए इस हादसे में रेस्क्यू ऑपरेशन सोमवार तक चली है. ताजा जानकारी के अनुसार बचे सभी लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है. लेकिन इस हादसे के बाद अन्य जगहों पर भी सुरक्षा ने नए इंतजाम किए जा रहे है. बता दें कि SIT इसकी जांच कर रही है और अभी तक इस मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Also Read: LPG Cylinder Price: केंद्र सरकार ने दी राहत! 115 रुपये कम हुए LPG सिलिन्डर के दाम, पेट्रोल अब भी रुलाएगी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

जानकारी हो बीते रविवार को घटित इसस घटना के वक्त पुल पर करीब 400 लोग मौजूद थे. जिसमें से करीब 134 लोगों ने जान गंवा दी. बाकी बचे कई लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है लेकिन, राहत एवं बचाव कार्य अभी भी जारी है. इस रेस्क्यू ऑपरेशन में थलसेना, नौसेना, वायुसेना, NDRF, SDRF सहित कई अन्य दल लगे हुए है. मिली ताजा जानकारी के अनुसार अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. कुछ लोगों के अभी भी लापता होने की सूचना है.