मानसून लगभग दो सप्ताह पहले पूरे देश में पहुंचा: मौसम विभाग

दक्षिण पश्चिम मानसून निर्धारित समय से करीब दो सप्ताह पहले पूरे देश में पहुंच चुका है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी . मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है.

By Agency | June 26, 2020 10:25 PM

नयी दिल्ली : दक्षिण पश्चिम मानसून निर्धारित समय से करीब दो सप्ताह पहले पूरे देश में पहुंच चुका है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी . मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है.

भारतीय मौसम विभाग ने कहा, ‘‘दक्षिण पश्चिम मानसून राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के बाकी हिस्सों में आगे बढ़ गया है और यह आज 26 जून को पूरे देश में पहुंच गया.” बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के क्षेत्र जो पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ा, और मध्य भारत के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण से मानसून को आगे बढ़ने में मदद मिली.

Also Read: जब से मोदी सरकार आई पड़ोसी देशों से हमारे रिश्ते खराब हुए : गहलोत

मानसून आमतौर पर एक जून को केरल पहुंचता है और इसे पश्चिमी राजस्थान के श्रीगंगानगर पहुंचने में 45 दिन का समय लगता है जो कि देश में इसका आखिरी स्थान है. 2013 में मानसून 16 जून को पूरे देश में पहुंच गया था. उसी समय उत्तराखंड में भीषण बाढ़ भी आयी थी. भारत मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने कहा, ‘‘2013 के बाद, मानसून इस वर्ष इतनी तेजी से देश में छाया है.”

विभाग ने कहा कि इन मौसम पैटर्न के कारण, 26 से 27 जून को बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी से अत्यंत भारी वर्षा होने की आशंका है. 28-29 जून को भी मूसलाधार बारिश की आशंका है.

Next Article

Exit mobile version