Monsoon Tracker : कहां पहुंचा है अभी मानसून, जानें कब से होगी झमाझम बारिश

Monsoon Tracker : मौसम कार्यालय ने मंगलवार को अनुमान जताया था कि केरल में मानसून की शुरुआत चार दिनों की देरी से (चार जून से) होने की संभावना है. जानें अभी कहां है मानसून

By Prabhat Khabar Print Desk | May 19, 2023 8:45 PM

Monsoon Tracker : देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है. अब लोग मानसून की बारिश कर इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं. इस बारिश के बाद ही लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. दक्षिण पश्चिम मानसून को लेकर भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने ताजा जानकारी दी है. विभाग की ओर से बताया गया है कि मानसून शुक्रवार को बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पूर्व हिस्से, निकोबार द्वीप समूह और दक्षिण अंडमान सागर की ओर पहुंचा है.

आपको बता दें कि मौसम कार्यालय ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि केरल में मानसून के आने में एक जून की सामान्य तिथि से थोड़ा समय लगेगा. आईएमडी ने कहा कि दक्षिण पश्चिम मानसून आज बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व हिस्से, निकोबार द्वीप समूह और दक्षिण अंडमान सागर के कुछ हिस्सों में पहुंच गया है. विभाग ने कहा कि अगले तीन-चार दिनों में बंगाल की दक्षिण खाड़ी, अंडमान सागर और अंडमान तथा निकोबार द्वीप समूह के कुछ और हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल नजर आ रही है.

मानसून में चार दिनों की देरी होने की संभावना

इससे पहले मौसम कार्यालय ने मंगलवार को अनुमान जताया था कि केरल में मानसून की शुरुआत चार दिनों की देरी से (चार जून से) होने की संभावना है. केरल में मानसून पिछले वर्ष 29 मई को, 2021 में तीन जून को, 2020 में एक जून को, 2019 में आठ जून को और 2018 में 29 मई को पहुंचा था. भारत की 3500 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था में कृषि का योगदान लगभग 15 प्रतिशत है और एक अच्छा मानसून खेतों को पानी देने के अलावा जलाशयों के पुनर्भरण में मदद करता है.

अगले सप्ताह कैसा रहेगा मौसम

मौसम की जानकारी देने वाली संस्था स्काइमेट के अनुसार, अगले एक सप्ताह में भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिलने की संभावना नजर आ रही है. ताजा पश्चिमी विक्षोभ और इसका प्रेरित परिसंचरण उत्तरी मैदानी इलाकों में मौसम की स्थिति में एक मोड़ लाने के लिए मिलकर काम करेगा. 22 से 28 मई के बीच कुछ स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं. 22 और 23 मई को मौसम की गतिविधियां हल्की और छिटपुट होंगी. 24 मई से फैलाव और तीव्रता बढ़ेगी. अधिकांश हिस्सों में इस अवधि के दौरान पारा नीचे गिरेगा.

Also Read: मानसून 2023 बिहार में किस रास्ते से आएगा? प्री-मानसून की बारिश को लेकर भी जानें बड़ी जानकारी..

आसमान में बादल छाए रहेंगे, मध्यम हवा और रुक-रुक कर बारिश गर्मी से निजात दिला सकती है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर और पूर्वी राजस्थान, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश में दिन और रात दोनों समय मौसम सुहावना रहने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version