Mehul Choksi Arrested: भगोड़ा मेहुल चोकसी हुआ गिरफ्तार, जल्द लाया जाएगा भारत
Mehul Choksi Arrested: हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को 13,500 करोड़ के PNB घोटाले में बेल्जियम में गिरफ्तार किया गया है. CBI की अपील पर 11 अप्रैल 2025 को उसे हिरासत में लिया गया. चोकसी लंबे समय से एंटवर्प में पत्नी के साथ रह रहा था और अब जेल में बंद है. भारत प्रत्यर्पण की कोशिशें तेज, जबकि चोकसी स्वास्थ्य कारणों से जमानत की मांग कर सकता है.
Mehul Choksi Arrested: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) से 13,500 करोड़ रुपये के बहुचर्चित लोन धोखाधड़ी मामले में आरोपी और भारत से फरार हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को बेल्जियम में गिरफ्तार कर लिया गया है. 65 वर्षीय चोकसी को 11 अप्रैल, 2025 (शुक्रवार को बेल्जियम पुलिस ने CBI की अपील पर हिरासत में लिया. चोकसी इस समय जेल में बंद है और उसकी जमानत अर्जी पर सुनवाई की तैयारी की जा रही है.
एंटवर्प में पत्नी के साथ रह रहा था चोकसी
चोकसी पिछले कुछ समय से बेल्जियम के एंटवर्प शहर में अपनी पत्नी प्रीति चोकसी के साथ रह रहा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रीति के पास बेल्जियम की नागरिकता है, जबकि चोकसी के पास भी वहां का ‘F रेजिडेंसी कार्ड’ है. बताया जा रहा है कि वह इलाज के बहाने एंटीगुआ से बेल्जियम आया था. चोकसी पहले से ही भारत में वांछित था और उसके खिलाफ मुंबई की एक कोर्ट द्वारा जारी दो अरेस्ट वारंट भी हैं.
नीरव मोदी भी है मामले में सह-अभियुक्त
इस घोटाले में मेहुल चोकसी के साथ उसका भतीजा नीरव मोदी भी मुख्य आरोपी है, जो लंदन में छिपा हुआ है. नीरव के खिलाफ भी प्रत्यर्पण प्रक्रिया चल रही है और भारत सरकार उसे वापस लाने की कोशिशों में जुटी है.
मेहुल चोकसी पर है 13,500 करोड़ के गबन का आरोप
मेहुल चोकसी ने अपने भतीजे नीरव मोदी के साथ मिलकर PNB से 13,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की थी. जनवरी 2018 में दोनों घोटाले के खुलासे से पहले ही भारत से फरार हो गए थे. इसके बाद चोकसी ने एंटीगुआ की नागरिकता ले ली और वहां रहने लगा. 2021 में जब वह कथित रूप से क्यूबा भागने की कोशिश कर रहा था. तब उसे डोमिनिका में गिरफ्तार कर लिया गया था.
