Weather Forecast today Live Update : यहां चल रही है शीतलहर,और बढ़ेगी ठंड,जानें बिहार-झारखंड-यूपी-दिल्ली सहित देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Weather Forecast today Live Update : उत्तर भारत (north India weather) में सर्दी का प्रकोप (cold wave) जारी है और जम्मू कश्मीर तथा हिमाचल प्रदेश में अधिकतर स्थानों पर तापमान शून्य से नीचे चला गया, वहीं दिल्ली में इस मौसम का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया. मौसम से जुड़ी (Delhi NCR, Uttar Pradesh, West Bengal,Jharkhand,bihar,Madhya pradesh Weather updates) हर अपडेट के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ...

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2020 3:30 PM

मुख्य बातें

Weather Forecast today Live Update : उत्तर भारत (north India weather) में सर्दी का प्रकोप (cold wave) जारी है और जम्मू कश्मीर तथा हिमाचल प्रदेश में अधिकतर स्थानों पर तापमान शून्य से नीचे चला गया, वहीं दिल्ली में इस मौसम का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया. मौसम से जुड़ी (Delhi NCR, Uttar Pradesh, West Bengal,Jharkhand,bihar,Madhya pradesh Weather updates) हर अपडेट के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ…

लाइव अपडेट

मौसम विभाग के अनुसार

मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के मैदानी भागों में न्यूनतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. भीलवाड़ा में सोमवार रात न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं चुरू में 4.7 डिग्री, डबोक में 4.8 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में पांच डिग्री, वनस्थली में छह डिग्री, पिलानी में 6.1 डिग्री, गंगानगर में 6.3 डिग्री एवं सीकर में 6.4 सेल्सियस डिग्री दर्ज किया गया. विभाग ने बताया कि राज्य में दिन के अधिकतम तापमान में भी दो-तीन डिग्री की बढोतरी देखने को मिली है और बीते चौबीस घंटे में गंगानगर में अधिकतम तापमान 23.3 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार माउंट आबू में रविवार रात न्यूनतम तापमान शून्य से दो डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.

राजस्थान में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी से ठंड से मिली कुछ राहत

राजस्थान में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी से लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली है. हालांकि, राज्य के एकमात्र पर्वतीय स्थल माउंट आबू में रविवार रात तापमान शून्य से दो डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.

'स्काईमेट वैदर' के अनुसार

मौसम के अनुमान से संबंधित एक निजी एजेंसी 'स्काईमेट वैदर' में विशेषज्ञ महेश पलावत ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ तेजी से आगे बढ़ रहा है और यह मंगलवार को खत्म हो जाएगा. इसके बाद तापमान में फिर से गिरावट हो सकती है.

दिल्ली में न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि

दिल्ली में, ताजा पश्चिमी विक्षोभ से हिमालय के ऊपरी हिस्सों के प्रभावित होने के चलते दिल्ली का न्यूनतम तापमान सोमवार को थोड़ी वृद्धि के साथ 5.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. पश्चिमी विक्षोभ भारतीय उपमहाद्वीप के उत्तर-पश्चिम में ऊंचाई वाले इलाकों में सर्दियों के मौसम में आने वाली ऐसी आंधी को कहते हैं, जिसके प्रभाव के चलते अचानक बारिश होने लगती है.

खेत में सिंचाई करते समय ठंड लगने से किसान की मौत

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के पचनेही गांव में फसल की सिंचाई करते समय कथित तौर पर ठंड लगने से एक किसान की रविवार को मौत हो गयी. जिला अस्पताल के आपातकालीन सेवा के अधिकारी डॉ. अभिषेक ने सोमवार को बताया, पचनेही गांव के किसान रामकिशोर (62) को रविवार को यहां मृत अवस्था में लाया गया था. प्रथमदृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि ठंड लगने से उनकी मौत हुई.

यहां चल रही है शीतलहर

मौसम विभाग के अनुसार आज राजस्थान, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और ओडिशा में शीतलहर चल रही है. पंजाब हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में तापमान में 1-2 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

भूकंप के झटकों से हिला जम्मू-कश्मीर

जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं. इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.7 मापी गई है.

मुजफ्फरपुर में घना कोहरा

बिहार के मुजफ्फरपुर में आज सुबह घना कोहरा छाया नजर आया.

किसानों की मुश्किलें बढ़ने लगी

इधर घने कोहरे व गलन से किसानों की मुश्किलें बढ़ने लगी है. कोहरे के कारण जनजीवन के साथ ही फसलों की रंगत भी फीकी पड़ने लगी है. जहां एक ओर टमाटर, आलू को घने कोहरे एवं पाला से ज्यादा नुकसान पहुंच सकता है. अत्यधिक ठंड की वजह से आलू एवं टमाटर पर झुलसा रोग का प्रभाव कायम हो सकता है.

पुरवैया हवा के शुरू होने से ठंड में कुछ कमी

आइएमडी के मुताबिक बिहार में पिछले दिनों की तुलना में पुरवैया हवा के शुरू होने से ठंड में कुछ कमी जरूर आयी. यह राहत भी केवल रात के तापमान में देखी गयी है.

न्यूनतम और अधिकतम तापमान लगातार सामान्य से कम

पूरे बिहार में न्यूनतम और अधिकतम तापमान लगातार सामान्य से कम बना हुआ है. ऐसी स्थिति 23 दिसंबर तक बनी रहेगी. मौसम विज्ञानियों का मानना है कि इस साल सर्दी पिछले कुछ सालों की तुलना में लंबे समय तक पड़ेगी.

सीवियर कोल्ड वेव

बिहार के गंगा के मैदानी इलाके में सोमवार को सीवियर कोल्ड वेव और यूपी से सटी कुछ एक जगहों पर कोल्ड डे की मौसमी दशा बनने की आशंका है.

झारखंड में शीतलहर

झारखंड में शीतलहर जारी है. नेतरहाट का पारा शुन्य से नीचे चला गया है.

दिल्ली में मौसम की सबसे सर्द सुबह

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम की सबसे सर्द सुबह रही और तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा कि सफदरजंग वेधशाला में रविवार सुबह तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस नीचे 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.

बर्फीली हवाओं के कारण ठंड का प्रकोप

आईएमडी की ओर से बताया गया कि बर्फ से ढके पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र से चलने वाली बर्फीली हवाओं के कारण ठंड का प्रकोप बरकरार है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच से छह दिन तक दिल्ली का न्यूनतम तापमान करीब पांच डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

घाटी में रात में पारा शून्य से नीचे

कश्मीर में विभिन्न स्थानों पर न्यूनतम तापमान में रविवार को थोड़ा सुधार हुआ लेकिन घाटी में रात में पारा शून्य से नीचे बना हुआ है. वहीं 40 दिन का चिल्लई कलां का दौर सोमवार से शुरू होने जा रहा है जिस दौरान जबर्दस्त सर्दी पड़ती है.

कश्मीर घाटी में तापमान में मामूली बढ़ोतरी

मौसम विज्ञान केंद्र के अधिकारियों ने बताया कि आसमान में बादल छाए रहने की वजह से समूची कश्मीर घाटी में तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई लेकिन न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे बना हुआ है. सर्दी की वजह से घाटी के कई इलाकों में पानी की लाइनें और जलाशयों में पानी जम गया.

श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 6.2 डिग्री सेल्सियस नीचे

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 6.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. इससे एक रात पहले पारा शून्य से 6.6 डिग्री सेल्सियस नीचे तक चला गया था. मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा है कि इस महीने के अंत तक केंद्र शासित प्रदेश में भारी बर्फबारी का अनुमान नहीं है जबकि कश्मीर के कुछ स्थानों पर सोमवार को हल्की बर्फबारी हो सकती है.

हिमाचल प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फीली हवाएं

हिमाचल प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फीली हवाएं चल रही हैं और कई स्थानों पर तापमान शून्य से नीचे चला गया है. शिमला मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि लाहौल-स्पीति का प्रशासनिक केंद्र केलांग राज्य में सबसे ठंडा स्थान बना हुआ है जहां तापमान शून्य से 11 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया. केलांग, काल्पा, मनाली और मंडी में पिछले 24 घंटे में तापमान शून्य से नीचे रहा.

पंजाब और हरियाणा का मौसम

पंजाब और हरियाणा में पिछले कुछ दिन से सर्द हवाओं का प्रकोप जारी है और मौसम विभाग के अनुसार आदमपुर में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया जो शून्य डिग्री सेल्सियस के स्तर पर रहा. आदमपुर जहां पंजाब में सबसे ठंडा स्थान रहा, वहीं अमृतसर में भी कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. हरियाणा में नारनौल सबसे ठंडा स्थान रहा जहां न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस मापा गया.

राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में भी कड़ाके की सर्दी

राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में भी कड़ाके की सर्दी से मामूली राहत मिली है जहां बीती शनिवार रात न्यूनतम तापमान माउंट आबू में शून्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटों में राजस्थान के ज्यादातर भागों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने और सोमवार से राज्य में शीतलहर से राहत मिलने का अनुमान व्यक्त किया है. प्रदेश के मैदानी इलाकों में चुरू में यह मामूली सुधार के साथ 1.6 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा सीकर में 2.0 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में यह 2.8 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 2.9 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 4.0 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 5.2 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 5.9 डिग्री सेल्सियस व कोटा में 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर ‘ठंडे दिन' के हालात

आईएमडी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर ‘ठंडे दिन' के हालात रहे. राज्य में मुजफ्फरनगर दो डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सबसे सर्द स्थान रहा. लखनऊ में तापमान चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं इलाहाबाद में न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

“बेहद ठंडा दिन” तब होता है जब…

आईएमडी के अनुसार “ठंडा दिन” तब होता है जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम होता है और अधिकतम तापमान सामान्य से कम से कम 4.4 डिग्री सेल्सियस नीचे होता है. “बेहद ठंडा दिन” तब होता है जब अधिकतम तापमान सामान्य से कम से कम 6.5 डिग्री सेल्सियस नीचे होता है.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version