Maharashtra के हरिहरेश्वर बीच के पास संदिग्ध नाव से AK-47 सहित भारी मात्रा में हथियार बरामद, हाई अलर्ट

संदिग्ध नाव में भारी मात्रा में हथियार भी मिले हैं. जिसमें तीन एके-47 राइफल और गोलियां रखी हुई थीं. जांच के लिए तटरक्षक बल और महाराष्ट्र मैरीटाइम बोर्ड को इसकी सूचना दे दी गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2022 5:15 PM

महाराष्ट्र के हरिहरेश्वर बीच के पास एक संदिग्ध नाव और रायगढ़ जिले के भारद्खोल में एक लाइफबोट मिली है. संदिग्ध नाव मिलने के बाद रायगढ़ जिले और आसपास के इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

जांच में जुटी पुलिस, आतंक के पहलुओं से भी कर रहे जांच

महाराष्ट्र के हरिहरेश्वर बीच के पास संदिग्ध नाम और रायगढ़ में लाइफवोट मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गयी है. एटीएस की टीम जांच में जुट गयी है. आतंक के पहलुओं से भी जांच की जा रही है.

रायगढ़ तट से मिली नाव एक ऑस्ट्रेलियाई महिला की: फडणवीस

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि रायगढ़ तट से मिली नाव एक ऑस्ट्रेलियाई महिला की है. इस नाव से कुछ अर्ध-स्वचालित हथियार बरामद हुए हैं. फडणवीस ने राज्य विधानसभा को सूचित किया कि खराब मौसम के कारण नाव अनियंत्रित होकर बहते हुए रायगढ़ तट पर आ गई थी. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) विधायक अदिति तटकरे द्वारा सदन में यह मुद्दा उठाए जाने के बाद राज्य के गृह मंत्री ने यह बयान दिया. उन्होंने कहा, रायगढ़ तट पर मिली नाव का स्वामित्व एक ऑस्ट्रेलियाई महिला के पास है. नाव में कुछ अर्ध-स्वचालित हथियार मिले हैं. उन्होंने कहा, ‘‘केंद्रीय एजेंसियों और राज्य पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इससे पहले तटरक्षक बल के एक अधिकारी ने कहा था कि सुरक्षा को कोई खतरा नहीं है.

Also Read: महाराष्ट्र के स्कूल में हैंड ग्रेनेड मिलने से दहशत, बड़ा हादसा टला, बम निरोधक दस्ते ने किया निष्क्रीय

संदिग्ध नाव से एके 47 सहित भारी मात्रा में हथियार बरामद

संदिग्ध नाव में भारी मात्रा में हथियार भी मिले हैं. जिसमें तीन एके-47 राइफल और गोलियां रखी हुई थीं. जांच के लिए तटरक्षक बल और महाराष्ट्र मैरीटाइम बोर्ड को इसकी सूचना दे दी गई है.

Also Read: इंसास और एके-47 राइफल क्यों है नक्सलियों की पहली पसंद, जानें क्या है इसकी खासियत

संदिग्ध नाव में कोई व्यक्ति नहीं

पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ स्थानीय लोगों ने मुंबई से करीब 190 किलोमीटर दूर श्रीवर्धन क्षेत्र में नाव को देखा और उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों को इसकी जानकारी दी. नाव में चालक दल का कोई सदस्य नहीं था. रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक अशोक दुधे और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने नाव की तलाशी ली. अधिकारी ने बताया कि नाव में तीन एके-47 राइफल और कुछ गोलियां मिली. पुलिस इस संबंध में आगे जांच कर रही है. अधिकारियों के मुताबिक इस नाव के चालक दल के सदस्यों को इस साल जून में ओमान तट के पास बचा लिया गया था और नाव समुद्र में तैरते हुए रायगढ़ तट आ गई.

Also Read: महाराष्ट्र के स्कूल में हैंड ग्रेनेड मिलने से दहशत, बड़ा हादसा टला, बम निरोधक दस्ते ने किया निष्क्रीय