Maharashtra: महाराष्ट्र एटीएस को मिली बड़ी सफलता, रायगढ़ जिले से PFI के चार कार्यकर्ता गिरफ्तार

महाराष्ट्र एटीएस ने पड़ोसी जिले रायगढ़ के पनवेल से प्रतिबंधित पीएफआई के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. साथ ही अधिकारी ने बताया कि एटीएस को भारत सरकार द्वारा पीएफआई पर प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद पनवेल में संगठन के दो पदाधिकारियों और कुछ कार्यकर्ताओं की बैठक के बारे में गुप्त जानकारी मिली थी.

By Aditya kumar | October 20, 2022 10:09 AM

Maharashtra: महाराष्ट्र के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) को बड़ी सफलता हाथ लगी है. महाराष्ट्र एटीएस ने पड़ोसी जिले रायगढ़ के पनवेल से प्रतिबंधित ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया‘ (पीएफआई) के चार कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी गुरुवार अहले सुबह एक अधिकारी ने दी. अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि गिरफ्तार लोगों में प्रतिबंधित संगठन की राज्य विस्तार समिति का एक स्थानीय सदस्य, स्थानीय इकाई का एक सचिव और दो अन्य कार्यकर्ता शामिल हैं.

‘बैन के बावजूद पनवेल में संगठन के बैठक की मिली थी सूचना’

साथ ही अधिकारी ने बताया कि एटीएस को भारत सरकार द्वारा पीएफआई पर प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद पनवेल में संगठन के दो पदाधिकारियों और कुछ कार्यकर्ताओं की बैठक के बारे में गुप्त जानकारी मिली थी. जिसके बाद टीम ने इलाके की छानबीन की और मुंबई से लगभग 50 किलोमीटर दूर स्थित पनवेल में छापेमारी कर पीएफआई के चार कार्यकर्ताओं को पकड़ लिया और गिरफ्तार किया गया.

पूछताछ के बाद कालाचौकी इकाई में दर्ज एक मामले में कर लिया गया गिरफ्तार

अधिकारी ने कहा कि चारों पीएफआई कार्यकर्ताओं से पूछताछ की गयी और बाद में चारों को कठोर गैरकानूनी गतिविधि (निवारण) अधिनियम की धारा 10 के तहत मुंबई में एटीएस की कालाचौकी इकाई में दर्ज एक मामले में गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने कहा कि मामले में जांच जारी है और इसका और लिंक खोजने की कोशिश की जा रही है.

Also Read: AIIMS Issues SOP: सांसदों के इलाज के लिए एम्स दिल्ली ने जारी की एसओपी, डॉक्टरों ने किया विरोध

पिछले महीने पीएफआई और उसके कई सहयोगी संगठनों पर लगा है बैन

सरकार ने पिछले महीने पीएफआई और उसके कई सहयोगी संगठनों पर आईएसआईएस जैसे वैश्विक आतंकी समूहों के साथ “संबंध” होने का आरोप लगाते हुए पांच साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया था. पीएफआई से कथित रूप से जुड़े 250 से अधिक लोगों को पिछले महीने कई राज्यों में हुई छापेमारी के दौरान हिरासत में ले लिया गया था.

Next Article

Exit mobile version