लखनऊ के अस्पताल में भीषण आग, मची अफरा-तफरी, वीडियो आया सामने

Lucknow Lokbandhu Hospital Fire Video: लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में सोमवार को आग लगने के बाद का वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि अस्पताल आग की लपटों में घिरा हुआ है, सभी तरफ बस धुआं ही धुआं है. इस बीच लोग जान बचाने के लिए भाग रहे हैं.

By Neha Kumari | April 15, 2025 11:30 AM

Lucknow Lokbandhu Hospital Fire Video: लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल का वीडियो सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि अस्पताल से तेज आग की लपटें और धुआं निकल रहा है. जानकारी के अनुसार, 14 अप्रैल की देर रात को अचानक अस्पताल में आग लग गई, जिसके बाद यह वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि आग अस्पताल की सबसे निचली मंजिल पर लगी थी. जिसके बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने करीब 200 मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया और जिन मरीजों की हालत गंभीर थी, उन्हें KCMU अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया. राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी की भी जान नहीं गई.

सामने आए वीडियो में नजर आ रहा है कि पूरे अस्पताल में धुआं फैल रहा है. सभी लोग जल्द से जल्द बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं पुलिसकर्मी और बचाव की टीम आकर सभी मरीजों को उठाकर बाहर निकाल रहे हैं.

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बर्जेस फाटक अस्पताल पहुंचे

इस घटना की सूचना मिलते ही उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बर्जेस फाटक घटना स्थल पर जाकर जायजा लेने पहुंचे. उन्होंने बयान देते हुए कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है, सभी मरीजों को समय पर निकाल लिया गया है और कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया है.

यह भी पढ़े: Viral Video: पुलिस स्टेशन में घुसकर बंदर ने दारोगा को दिया हेड मसाज, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल